सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे के फरीदाबाद के बड़खल में एक होटल में छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने शाम करीब 4 बजे छापा मारा, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.
Trending Photos
फरीदाबाद: कानपुर कांड के मुख्यारोपी विकास दुबे की तलाश में यूपी एसटीएफ ने जमीन-आसमान एक कर दिया है. STF ने अब जांच का दायरा बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश से सटे राज्यों में ढाई लाख के इनामी विकास दुबे की तलाश शुरू कर दी है. STF की टीम ने मंगलवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी की, लेकिन भगोड़े विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिला.
सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे के फरीदाबाद के बड़खल में एक होटल में छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने शाम करीब 4 बजे छापा मारा, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.
वहीं, सूत्रों का दावा है कि एसटीएफ की टीम अब गुरुग्राम और राजस्थान की ओर भी विकास दुबे की तलाश में गई है. यूपी पुलिस के अनुरोध पर हरियाणा की एसटीएफ भी विकास दुबे की तलाश में जुट गई है.
कानपुर एनकाउंटर मामले में बड़ी कार्रवाई
कानपुर एनकाउंटर मामले में मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की गई. चौबेपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही IPS अनंतदेव के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया गया है. IPS अनंतदेव को एसटीएफ से हटाकर पीएसी में स्थानांतरित कर दिया गया है. हाल ही में शहीद सीओ की एक चिट्ठी वायरल के साथ कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सहयोगियों के साथ भी अनंतदेव की तस्वीर भी वायरल हुई थी. चौबेपुर थाने के पुलिसकर्मियों पर विकास दुबे की मदद करने का शक है.
MP से हिरासत में लिया गया विकास दुबे का रिश्तेदार
उधर, मध्य प्रदेश के शहडोल से यूपी STF ने विकास दुबे के रिश्तेदार को हिरासत में लिया है. विकास दुबे के साले राजू निगम के बेटे आदर्श निगम को यूपी STF पूछताछ के लिए ले गई है. बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद राजू निगम ने बताया कि 10 साल से विकास दुबे से कोई बात नहीं हूई है. विकास के साले ने कहा कि अगर पुलिस को शक हो तो कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं. राजू निगम ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात भी कही है.