उत्तर प्रदेश एसटीएफ की गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand537488

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी बदमाश

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश अमर सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया है. 

यूपी एसटीएफ ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
यूपी एसटीएफ ने एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

नोएडाः पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश अमर सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया है. उसके साथी सूरज बावरिया को एसटीएफ ने इससे पूर्व मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का का इनाम घोषित था.

पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा व उनकी टीम ने थाना सूरजपुर क्षेत्र से अमर सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पर जनपद गौतमबुद्ध नगर के पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना फेस दो क्षेत्र में एसटीएफ व बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश सूरज बावरिया पकड़ा गया था, जबकि अमर सिंह अपने साथियों सहित मौके से भाग गया था. 

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करने की बात स्वीकार की है.

Trending news

;