Corona Vaccine Update:यूपी में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, योगी सरकार ने दिया आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand807851

Corona Vaccine Update:यूपी में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, योगी सरकार ने दिया आदेश

सरकार ने फिलहाल के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार इसी महीने से वैक्सिनेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की जरूरत को देखते हुए योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. सरकार ने फिलहाल के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. ताकि वैक्सिनेशन के दौरान मेडिकल स्टाफ की कमी न होने पाए. 

रेग्युलर और कॉन्ट्रैक्ट वाले स्टाफ 
इसमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल हैं. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक की ओर से मंगलवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया. इसके तहत दिसंबर के अलावा अगले साल 31 जनवरी तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 दिसंबर को हर हाल में अपने कार्यस्थल पर अपना योगदान दें.

Corona Vaccine:टीका लगने के बाद हो सकता है साइड इफेक्ट, निपटने को तैयार योगी सरकार

आज से मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भंडारण के साथ-साथ वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है. ये ट्रेनर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news