UPPRPB 2021: SI परीक्षा में दो कैंडिडेट्स के अगर आ गए बराबर अंक तो जानें किसका होगा सेलेक्शन?
Advertisement

UPPRPB 2021: SI परीक्षा में दो कैंडिडेट्स के अगर आ गए बराबर अंक तो जानें किसका होगा सेलेक्शन?

कैंडिडेट्स को सबसे पहले रिटेन एग्जाम क्वालिफाई करना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. 

फाइल फोटो.

UPPRPB UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में निकाली गई सब-इंस्पेक्टर की 9534 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी.  इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2021 तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. 

दोनों हाथ गंवाने के बाद भी नहीं रुकी हौसलों की उड़ान, पढ़िए प्रगति के जोश और जज्बे की कहानी

उम्मीद है कि इस बार भी लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे. ऐसे में कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा. कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा क्वालिफाई करना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. जो पीईटी में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में मिले अंको के आधार पर फाइनल मेरिट में जगह मिलेगी.  

International Women's Day 2021: विमेन इंपावरमेंट को दिखाती हैं ये 10 फिल्में, क्या आपने देखी हैं?

 

ऐसे में फाइनल मेरिट में अगर दो या उससे अधिक कैंडिडेट्स के बराबर नंबर आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? ये बड़ा सवाल है. हालांकि, इसके लिए UPPRPB ने तीन नियम बनाए हैं. इन नियमों पर खरे उतरने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट में ऊपर रखा जाएगा. उन्हें वरीयता दी जाएगी.  

नियम नंबर-1 
(a) जिसके पास DOEACC/NIELIT सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट हो. 
(b)- प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल तक सेवा की हो. 
(c)- NCC बी सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

ऊपर दिए गए नियमों के अनुसार योग्यता रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी. अगर किसी व्यक्ति के पास ऊपर में से एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी. 

काम की खबर: 31 मार्च तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना 1 अप्रैल से होना पड़ेगा परेशान

नियम नंबर-2 
समान नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों में से जिसकी अधिक आयु होगी उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी.  

नियम नंबर-2 
10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट में अभ्यर्थी के नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी. जिसका अंग्रेजी अक्षर वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी. 

क्या होगा परीक्षा का पैटर्न (UP Police SI Recruitment 2021)
इन पदों पर होने वाला रिटेन एग्जाम 400 अंकों का होगा. सारे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा. बता दें कि परीक्षा दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा का मोड भी ऑनलाइन होगा. 

UP TET: यूपी टीईटी परीक्षा में होना है पास तो जान लें सिलेबस और टॉपिक जिनसे पूछे जाते हैं सवाल

 

इन विषयों से पूछे जाएंगे इतने अंको के प्रश्न 
सामान्य हिन्दी - 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक

लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी. 

Viral Video:'मधुमक्खी डांस' कर रही ये लड़की, देखकर सिर चकरा जाएगा 

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी.
महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.

Fight Video: अगर बेल्टबाजी होता ओलंपिक का खेल, तो ये लड़के ले आते गोल्ड मेडल

WATCH LIVE TV

 

Trending news