UPPSC APO 2018 Result: सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Advertisement

UPPSC APO 2018 Result: सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

यूपीपीएससी ने एपीओ-2018 के लिए 17 पदों पर आवेदन मांगा था.

सांकेतिक तस्वीर

मो.गुफरान/ प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग ( Uttar Pradesh Public Service Commission- UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी यानि एपीओ परीक्षा 2018 (APO Exam 2018) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, वो ऑफिशियल वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

लव -अरेंज मैरिज के बारे में तो सुना होगा, क्या लैवेंडर मैरिज के बारे में जानते हैं? 

UPPSC APO Result How To Check: कैसे करें रिजल्ट चेक
Step-1: यूपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाएं
Step-2: "LIST OF SELECTED CANDIDATES IN ASSISTANT PROSECUTION OFFICER EXAM-2018" का लिंक मिलेगा.
Step-3: लिंक पर क्लिक करें.
Step-4: इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी.
Step-4: लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर का मिलान कर लें.

17 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
यूपीपीएससी ने एपीओ-2018 के लिए 17 पदों पर आवेदन मांगा था. इसके लिए 45,311 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. लखनऊ और प्रयागराज में साल 2019 में प्रारंभिक परीक्षाएं कराई गईं. प्रारंभिक परीक्षा में 18782 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद मई में मुख्य परीक्षा का आयोजन करावा गया. लेकिन लॉकडाउन के कारण मुख्य परीक्षा को रिजल्ट घोषित होने में समय लगा. 5 नवंबर को इसका रिजल्ट जारी किया गया. इसमें कुल 54 अभ्यर्थियों पास हुए, जिन्हें 4 दिसंबर 2020 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. इंटरव्यू के जरिए 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

भाई को बताकर निकला था लोन लेने, चुकाई 1.60 लाख रुपये की कीमत

जमा करने होंगे डॉक्यूमेंट्स
परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे और इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा आयोग जल्द ही परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक व कैटगरी कटऑफ अंक की सूचना भी जारी करेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news