प्रयागराज: खंड शिक्षाधिकारी (Block Education Officer BEO) 2019 के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूपी लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission -UPPSC) ने मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रयागराज की सड़कों पर खड़े थे 'यमराज', बोले- "नियमों का पालन न किया तो ले जाऊंगा अपने साथ"
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थियों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.
1. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ और दो फोटो भी लाने का निर्देश दिया गया है.
2. मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा होगी.
3. 6 दिसंबर को सिर्फ तीन शहरों में बीईओ की परीक्षा आयोजित होगी. ये शहर हैं- प्रयागराज, राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद.
4. अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.
राज्य सरकार ने प्रदेश के इन औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में ऑफिसर्स के किए तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
UPPSC BEO Admit 2019 Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
STEP 1: सबसे पहले यूपी लोकसेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
STEP 2: वहां आपको Advt No A4/E-1/2019 BLOCK EDUCATION OFFICER (M) EXAM का हेडर दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
STEP 3: क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
STEP 4: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
STEP 5: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा.
STEP 6: एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसे भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित करके रख लें.
WATCH LIVE TV