परीक्षा के दौरान कॉपी में रखे थे दो हजार के नोट, UPPSC ने की कड़ी कार्रवाई
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand602007

परीक्षा के दौरान कॉपी में रखे थे दो हजार के नोट, UPPSC ने की कड़ी कार्रवाई

चारों अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं से एक साल के लिए डिबार किया गया है.

परीक्षा के दौरान कॉपी में रखे थे दो हजार के नोट, UPPSC ने की कड़ी कार्रवाई

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2013 में हुई सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा के चार अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही यूपीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा में अगले एक साल तक शामिल होने पर भी रोक लगा दी है. चारों अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं से एक साल के लिए डिबार किया गया है. दरअसल, यूपीपीएससी ने यह कार्रवाई अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा कॉपियों में दो हजार और 5 सौ के नोट रखने पर की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी लोक सेवा आयोग ने यह जानकारी संघ लोक सेवा आयोग और एसएससी समेत अन्य प्रदेशों के आयोग और चयन बोर्ड को भी भेज दी है. इसके चलते अब चारों अभ्यर्थी अन्य आयोगों और बोर्डों की भर्तियों में भी शामिल नहीं हो पाएंगे. बताया जा रहा है कि सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा 2013 के अभ्यर्थियों महोबा के संजय कुमार पाठक, आगरा के हरिशंकर बघेल, अयोध्या के अंशु कुमार पांडेय और गाजीपुर के कमलेश सिंह यादव की परीक्षा कॉपियों से 500 और 2000 रुपये के नोट बरामद हुए थे.

Trending news