UP: चार साल से अटकी आबकारी सिपाही भर्ती का रास्ता साफ, HC के निर्देश पर जल्द जारी होंगे परिणाम
Advertisement

UP: चार साल से अटकी आबकारी सिपाही भर्ती का रास्ता साफ, HC के निर्देश पर जल्द जारी होंगे परिणाम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने  25 सितंबर 2016 को आबकारी सिपाही स्क्रीनिंग परीक्षा कराई थी. इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग.

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल से अटके आबकारी सिपाही भर्ती  का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर इन पदों के जल्द ही परिणाम जारी करेगा. इसके बाद आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

सपा सरकार में हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने  25 सितंबर 2016 को आबकारी सिपाही स्क्रीनिंग परीक्षा कराई थी. इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. उस समय राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. सरकार बदलने के साथ परीक्षा में धांधली की शिकायतें आईं लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो सकी. 

हाईकोर्ट पहुंचा मामला
मामला हाईकोर्ट मे जाने पर  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में प्रार्थना पत्र पर विचार के बाद हाईकोर्ट ने परिणाम घोषित करने की अनुमति प्रदान कर दी है.  इससे अब इन पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी आयोग ने शुरू कर दी है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news