Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2785172
photoDetails0hindi

यूपी से ही चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ से मुंबई तक होगा शाही सफर, जानें पूरा रूट

रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देश की पहली एसी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए चलाई जाने की तैयारी में है। इस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने सभी जरूरी सर्वे पूरे कर लिए हैं और जून में इसकी समय सारिणी ज

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

1/9
देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 में यूपी से चली थी और देश की पहली स्लीपर वंदे भारत भी यूपी से चलने जा रही है. पहली वंदे भारत  नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग रवाना की गई थी. इसको 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना किया गया था.

लखनऊ से मुंबई के बीच चलेगी पहली एसी स्लीपर वंदेभारत

2/9
लखनऊ से मुंबई के बीच चलेगी पहली एसी स्लीपर वंदेभारत

देश की पहली एसी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई के लिए चलाई जाने की तैयारी है. इस ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने सभी जरूरी सर्वे पूरे कर लिए हैं और जून में इसकी समय सारिणी जारी की जाएगी

कई रुटों का किया गया सर्वे

3/9
कई रुटों का किया गया सर्वे

देश की पहली वंदे भारत किस रूट पर चलेगी इसके लिए कई रूटों का सर्वे किया गया. इनमें कानपुर-मथुरा-आगरा और बरेली-चंदौसी-मुरादाबाद रूट प्रमुख थे, आखिर में बरेली जंक्शन होकर जाने वाले रूट को अंतिम रूप दिया गया.

किन शहरों से गुजरेगी, कितने यात्री करेंगे सफर

4/9
किन शहरों से गुजरेगी, कितने यात्री करेंगे सफर

यह ट्रेन लखनऊ से चलकर हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, आगरा होते हुए मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन चलेगी और इससे यात्रियों को तेज़, आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा.

जुलाई में मिल सकती है पहली यात्रा की सौगात

5/9
जुलाई में मिल सकती है पहली यात्रा की सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जून के आखिर तक समय सारिणी जारी कर दी जाएगी और जुलाई से ट्रेन संचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे पहले देश की इस पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बैठक में अंतिम मंजूरी दी जाएगी.

मौजूदा ट्रेनों में सीटों की दिक्कत होगी कम

6/9
मौजूदा ट्रेनों में सीटों की दिक्कत होगी कम

फिलहाल बरेली से मुंबई के लिए बहुत कम ट्रेनें हैं, जैसे बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस और लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल. इनमें सीट की भारी किल्लत रहती है. वंदेभारत एसी स्लीपर ट्रेन के आने से यह परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी

तेज रफ्तार में दौड़ेगी एसी स्लीपर वंदेभारत

7/9
तेज रफ्तार में दौड़ेगी एसी स्लीपर वंदेभारत

यह नई ट्रेन राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज गति से चलेगी. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.

यूपी बना वंदेभारत ट्रेनों का केंद्र

8/9
यूपी बना वंदेभारत ट्रेनों का केंद्र

गौरतलब है कि देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई थी. वर्तमान में इस रूट पर दो वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. अब एसी स्लीपर वंदेभारत के रूप में लखनऊ एक और महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है, जो यूपी को रेलवे नेटवर्क में और भी सशक्त करेगा.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;