अगर आप 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ उठाने चाहते हैं तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जल्द आवेदन करें. इस योजना के तहत देशभर में घरों की छतों पर सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. मुफ्त बिजली के अलावा इस योजना पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में इस योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी और मुफ्त बिजली के लाभ के चलते लोग तेजी से आवेदन कर रहे हैं.
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक है. सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को इससे बाहर रखा गया है.
1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने पर लगभग 90,000 रुपये का खर्च आता है, 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा पर 78 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है.
सरकार सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर करेगी. इससे लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी और सौर पैनल लगाने का बोझ हल्का होगा. इतना ही नहीं आप अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं.
योजना के तहत आवेदन करने वालों को 7 दिनों के अंदर सब्सिडी की राशि मिलने की बात कही गई है. सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठाएं.
इच्छुक लोग PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करके सबमिट करना होगा. आवेदन फार्म में विद्युत वितरण कंपनी और रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी भी देनी होती है. आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद आवदेन की रसीद भी प्राप्त होती है.
पीएम सूर्य घर योजना के आवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बिजली, कनेक्शन प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है.
10 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जा चुका है. अब तक 6.13 लाख लोगों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को की थी. सरकार का लक्ष्य साल 2027 तक 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का है, जिससे देश में हरित ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा.