Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2963190

दीपावली व छठ पर रेलवे का तोहफा, हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा टाइमटेबल और पूरा रूट

Festival Special Train from Haridwar: त्योहारों के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत की घोषणा की है. दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर हरिद्वार से साबरमती के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक दोनों दिशाओं में संचालित होगी.

दीपावली व छठ पर रेलवे का तोहफा, हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा टाइमटेबल और पूरा रूट

Haridwar: दीपावली और छठ पर्व के मौके पर हरिद्वार और साबरमती के बीच की दूरी तय करना आसान होगा. रेलवे 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है. आइये जानते हैं पूरा टाइम टेबल और रास्ते में कौन-कौन से स्टेशन पर ये ट्रेन रूकेगी. 

रेलवे के अनुसार, त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए देशभर में 225 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में 2.25 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की जा रही है और करीब 2000 फेरे लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को बिना परेशानी यात्रा का मौका मिल सके.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 09425/09426 साबरमती–हरिद्वार–साबरमती फेस्टिवल एक्सप्रेस 15 अक्तूबर से दोनों ओर से कुल 14-14 फेरे लगाएगी.

Add Zee News as a Preferred Source

ट्रेन का संचालन समय
साबरमती से प्रस्थान: प्रत्येक बुधवार और शनिवार सुबह 8:50 बजे
हरिद्वार पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 5:30 बजे
हरिद्वार से प्रस्थान: प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार रात  9:40 बजे
साबरमती पहुंचने का समय: अगले दिन रात 9:30 बजे

प्रमुख ठहराव (Stations)
यह ट्रेन रास्ते में रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महेसाणा स्टेशनों पर ठहरेगी.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष ट्रेन यात्रियों को त्योहारों के दौरान आरामदायक, सुरक्षित और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 7 हजार तक बढ़ा महंगाई भत्ता, धामी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, दिवाली, छठ पर आसानी से पहुंचेंगे घर, यूपी रोडवेज गोरखपुर परिक्षेत्र से चलाएगा 200 नई बसें

 

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news