यूपी BJP अध्यक्ष बोलेः दलितों के लिए सवर्ण ही कानून लाए, वह समाधान कर लेंगे
Advertisement

यूपी BJP अध्यक्ष बोलेः दलितों के लिए सवर्ण ही कानून लाए, वह समाधान कर लेंगे

महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि जब संविधान सभा 1947 में गठित हुआ और 1950 में संविधान लिखा गया. उस दौरान संविधान सभा में 70 फीसदी सवर्ण ही थे. 

महेंद्र नाथ पांडे ने पाकिस्तान सेना प्रमुख के बयान पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा (फाइल फोटोः एएनआई)

अनिल कुमार, बलियाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय का गाजीपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से मुखातिब होते हुए एसी/एसटी एक्ट पर कहा कि जब संविधान सभा 1947 में गठित हुआ और 1950 में संविधान लिखा गया. उस दौरान संविधान सभा में 70 फीसदी सवर्ण ही थे. उन लोगों ने देश में दलितों को पिछड़ों को आगे लाने के लिए संविधान में कई प्रावधान किए. ताकि गैर बराबरी मिल सके.

उन्होंने कहा कि एससी एसटी का जो प्रसंग आज उठा है उसका समाधान खुद सवर्ण निकाल लेगें. ये समस्या, समस्या के रूप में कहीं आड़े नहीं आएगी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने सवर्णों का बीजेपी से मोहभंग और 2019 चुनाव से जुड़े सवाल पर कहा कि इस सरकार ने कोई नया फैसला नहीं लिया है. पहले से जो प्रावधान है उस विषय पर निर्णय नहीं आया है, उन्होंने कहा  'दलित पिछड़े वर्ग को आगे लाने का काम सवर्णों ने ही किया है. संविधान में सवर्णों ने ही दलितों के आरक्षण और सुरक्षा की बात कही है. सवर्ण खुद ही समाधान कर लेगा. कोई तनाव नहीं है समाजहित में सब समाधान हो जाएगा.'

मायावती पर साधा निशाना
बता दें कि शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान दिया था कि बीजेपी ही ये एक्ट लाई है और खुद ही इसका विरोध करा रही है. इस सवाल के जवाब में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मायावती हमेश दोहरे चरित्र की बात करती है. 1997 में कल्याण सिंह के द्वारा इस एक्ट के खिलाफ एक सरकुरल जारी किया था. तो मायावती जी ने उस दौरान सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और जब अपने स्वार्थ की बात आई तो जिस तरह से कल्याण सिंह ने सर्कुलर जारी किया था. तो उस दौरान मायावती ने दलितो के खिलाफ खुद वैसा सर्कुलर जारी किया था. तो उनका समय समय पर बदलता है उनका स्टेटमेंट और बीजेपी हमेशा से सभी समाज को लेकर चलती है.'

सिद्धू का कार्य निंदनीय
पाकिस्तान के आर्मी चीफ कर्नल बाजवा के बयान पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, 'भारत के लोग और पाकिस्तान के लोग भी जानते है कि बाजवा कैसा है. और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के सेनापति से गले मिलकर देश के सैनिकों का मनोबल गिराया है. देश की जनता का भी मनोबल गिराया है. ये सिद्धू का निंदनीय कार्य है वो आज तक क्षमा भी नहीं मांगा . कांग्रेस का भी दोहरा चरित्र का है कांग्रेस को अपने पार्टी से बाहर निकालना चाहिए बरखास्त करना चाहिए जो देश विरोधी काम करें. '

Trending news