अब 31,661 शिक्षकों की भर्ती भी कानूनी लफड़े में, BTC अभ्यर्थियों ने SC में दायर की याचिका
Advertisement

अब 31,661 शिक्षकों की भर्ती भी कानूनी लफड़े में, BTC अभ्यर्थियों ने SC में दायर की याचिका

बीटीसी अभ्यर्थियों ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर 31,661 पदों पर भर्ती के लिए जारी यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की है.

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय. (File Photo)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती के 31,661 पदों पर एक हफ्ते के भीतर नियुक्तियां करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयारी में जुटा था और कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आगामी दिनों में खुद चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर बांटेंगे. अब इस फैसले के खिलाफ BTC अभ्यार्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. 

UP में 31,661 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज, CM योगी खुद बांटेंगे जॉइनिंग लेटर

उन्होंने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर 31,661 पदों पर भर्ती के लिए जारी यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की है. बीटीसी अभ्यर्थियों ने अपनी अर्जी में कहा है कि 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है, ऐसे में जब तक मामले में अंतिम फैसला नहीं आता है, 31,661 पदों पर भर्ती कानून और संविधान सम्मत नहीं होगी.

CM योगी का निर्देश- 69,000 शिक्षक भर्ती के 31661 पदों पर एक सप्ताह में करें नियुक्ति

आपको बता दें कि बीते 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक ​शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था​ कि सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 को दिए फैसले के अनुसार ही 31,661 शिक्षकों की नियुक्तियां एक हफ्ते के भीतर संपन्न की जाएं. दरअसल यूपी सरकार ने 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं. लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69,000 में 37,339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी थी. बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी. 

WATCH LIVE TV

Trending news