उत्तर प्रदेशः सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को स्कूल में बुलवाकर लगवा रहे झाड़ू
Advertisement

उत्तर प्रदेशः सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को स्कूल में बुलवाकर लगवा रहे झाड़ू

रोज रोज स्कूल की सफाई करने की बात बच्चों ने जब अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने खुद क्लास रूम की सफाई करने की तस्वीर अपने मोबाइल के कैमरे से बनाकर वायरल कर दी. 

वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कहते दिख रहे है.

अब्दुल सत्तार, झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में सरकारी प्राथामिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढे, सब बढ़े कहकर बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए बुलाया जाता है. लेकिन यहां प्रधानाचार्य बच्चियों के हाथों में झाडू देकर विद्यालय के क्लास रुम की झाडू लगवा रहे है. बच्चों द्वारा स्कूल में सफाई का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया. जिन बच्चियों के हाथों में किताब पेंसिल होनी चाहिए थी उनके हाथों में झाडू देकर उनसे क्लास रुम व बाहर की सफाई करवाई जा रही है. 

झांसी ग्रामीण क्षेत्र के गांव एरच के बीचों बीच बस्ती में बने सरकारी कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-1 से कक्षा-5 तक की पढ़ाई होती है. लेकिन यहां तैनात शिक्षक बच्चियों के हाथ में किताब की जगह झाडू थमाकर उनसे क्लास रुम सफाई करवाते है. एक बार तो देखने में लगाता है कि ये स्कूल में पढने वाली बच्चियां बाल मजदूरी करने में जुटे हों.

fallback

रोज रोज स्कूल की सफाई करने की बात बच्चों ने जब अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने खुद क्लास रूम की सफाई करने की तस्वीर अपने मोबाइल के कैमरे से बनाकर वायरल कर दी.

fallback

बेसिक शिक्षाधिकारी हरिवंश कुमार बताते हैं कि प्रत्येक गांव में सफाई कर्मचारी तैनात है उन्हीं से विद्यालयों की सफाई करवाई जाती है, यदि बच्चियों से क्लास रुम की सफाई करवाई जा रही हैं तो जांच कराकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Trending news