उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 30 लोगों की गई जान, 583 नए मामले आए सामने
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 30 लोगों की गई जान, 583 नए मामले आए सामने

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 465 लोगों की कोरोना वायरस से दुख:द मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 5,477 एक्टिव केस रह गए हैं.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30 कोविड-19 संक्रमित लोगों की मौत हुई है जबकि 583 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 15,181 हो गया है. अब तक 9,239 कोरोना के रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 465 लोगों की कोरोना वायरस से दुख:द मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 5,477 एक्टिव केस रह गए हैं. 5,482 लोगों को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि 7,707 लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया है.

उत्तर प्रदेश में कुल 23 लैब्स में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. अब तक कुल 4,82,596 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, जिसमें 15,538 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है. प्रदेश में कुल 1,01,236 आईसोलेशन बेड्स हैं.

Trending news