UP में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या हुई 433, अकेले आगरा में 88 केस
Advertisement

UP में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या हुई 433, अकेले आगरा में 88 केस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से बात कर समीक्षा कर रहे हैं.

फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक राज्य में इस महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है. जबकि राज्य में 8671 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. कोरोना वायरस का फैलाव समुदायिक स्तर पर न हो इसके लिए प्रदेश में कुल 15 जिलों के 100 से ज्यादा जगहों को Hotspot के तौर पर पहचान की गई है. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से न निकलें इसके लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही हैं. लोगों का सही समय पर इलाज हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से बात कर समीक्षा कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है. जबकि इस महामारी से अबतक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल 4901 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. 8671 लोगों को क्वारंटाइन पर, जबकि 19793 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. राज्य में कोविड-19 से ग्रसित मरीज कुल 40 जिलों में हैं. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या इस प्रकार है- नोएडा 64 ,आगरा 88, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, , लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 44, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 20, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 3, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4,  अमरोहा 7, मरीज कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि दिल्ली में आयोजित एक धार्मिक आयोजन से लौटे लोगों और उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की वजह से राज्य में अचानक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसलिए एहतियात के तौर पर 15 जिलों के 100 से ज्यादा Hotspot इलाकों को पूरी तरह से 15 अप्रैल तक सील कर दिया है. लोगों को राशन, दवाई और सब्जी मिलती रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था उपलब्ध कराई है.

Trending news