इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 अगस्त तक की छुट्टियां रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand559072

इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 अगस्त तक की छुट्टियां रद्द

रविवार रात जारी की गई अधिसूचना में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप पांडे ने कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए 15 अगस्त तक सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.

फाइल फोटो...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. रविवार रात जारी की गई अधिसूचना में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप पांडे ने कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए 15 अगस्त तक सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.

अधिसूचना में कहा गया कि सिर्फ आपात स्थिति में पूरी छानबीन करने के बाद ही छुट्टी मंजूर की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय सावन के अंतिम सोमवार और बकरीद के एक ही दिन-12 अगस्त को होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

LIVE TV...

खुफिया सूत्रों ने सोनभद्र मामले के कारण राज्य में नक्सली हमले की संभावना जताई है. पिछले महीने सोनभद्र में गोंड आदिवासी समूह के 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

Trending news