Assistant Professor के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
Advertisement

Assistant Professor के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की तरफ से जानकारी मिली है कि लिखित परीक्षा (Written Exam) चार फेज में कराए जाएंगे. पहला फेज 26 मई से शुरू होने वाला है.

Assistant Professor के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Service Commission) ने प्राइवेटली एडेड कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 25 फरवरी से ऑनलाइन एप्लीकेश शुरू किए जाएंगे. बता दें, यह भर्ती विज्ञापन संख्या 50 के तहत की जाने वाली है. अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://site.uphesc.org/en विजिट करें. 

ये भी पढ़ें: Lucknow University असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह

48 विषयों के लिए होगी भर्ती
गौरतलब है कि Uttar Pradesh Higher Education Service Commission ने  चार साल बाद इन पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. यह भर्ती कुल 48 सब्जेक्ट के लिए की जानी है. इसमें उच्च शिक्षा निदेशालय से 47 विषय में 2002 पद जबकि भू-गर्भ विषय में खाली रह गए असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 2003 है.

ये भी पढ़ें: तेल में फिर लगी 'आग': पेट्रोल 90 के पार, डीजल के दाम बढ़ने से ट्रक ऑपरेटर्स भी खफा

 

26 मई से होंगे एग्जाम
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की तरफ से जानकारी मिली है कि लिखित परीक्षा (Written Exam) चार फेज में कराए जाएंगे. पहला फेज 26 मई से शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़ें: 186 साल पुरानी कंपनी UP में बनाएगी रिवॉल्वर, World War में चले थे इसी के हथियार

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
25 फरवरी:  ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत
26 मार्च: ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तारीख
27 मार्च: ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख

ये भी पढ़ें: तेल में फिर लगी 'आग': पेट्रोल 90 के पार, डीजल के दाम बढ़ने से ट्रक ऑपरेटर्स भी खफा

जनवरी में पूरी की गईं ये भर्तियां
Uttar Pradesh Higher Education Service Commission ने प्राइवेटली एडेड डिग्री कॉलेजों के लिए 2016 में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1150 पदों पर वेकेन्सी निकाली थीं, जो जनवरी 2021 में पूरी की गई हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news