सीएम योगी के 3T फॉर्मूले से आएगा 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश, ट्रेड,टूरिज्म और टेक्नोलॉजी पर जोर
UP Global Investors Summit 2022: प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है. ग्लोबल इनवेस्ट मीट को लेकर हर विभाग को लक्ष्य दिया गया है.
लखनऊ: फरवरी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट के जरिए प्रदेश की तरक्की को दुनिया देखेगी. इसके लिए योगी सरकार खास रणनीति पर काम कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुनिया भर से निवेश आकर्षित करने के लिए खुद कमान संभाल ली है. इसके लिए उन्होंने 3T फॉर्मूला दिया है. इसके तहत ट्रेड,टूरिज्म और टेक्नोलॉजी के जरिए प्रदेश ने विकास की जो गाथा लिखी है, उसे दुनिया को दिखाया जाएगा.
सीएम ने संभाली कमान
उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है. मुख्यमंत्री जहां सोमवार को अपने आवास पर 3 देशों के राजदूतों से मुलाकात की वहीं मंगलवार को अमेरिका से आने वाले प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. फरवरी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख करोड़ के निवेश को लेकर तैयारी चल रही है. इसके लिए अलग-अलग विभाग तैयारी कर रहे हैं.
ईज ऑफ डुइंग से खुलेगी निवेश की राह
योजना के मुताबिक भारतीय राजदूत दूसरे देशों में यूपी की तरफ से ब्रांड एंबेसडर होंगे. अपने संबंधित देश में उद्योगपतियों से बात करेंगे. प्रदेश में उद्योग जगत को दी जा रही सौगातों की जानकारी देकर उन्हें निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पेश किए गए ट्रिपल टी फॉर्मूला अपनाकर उत्तर प्रदेश निवेश और रोजगार को आगे बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दीपोत्सव: गाय के गोबर से बने 1.25 लाख दीप जगमगाएंगे, अयोध्या आ सकते हैं पीएम
5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में यूपी की हिस्सेदारी
उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य सरकार भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की हिस्सेदारी का है. इसे लेकर अब कई देशों में रोड शो किया जाएगा और उससे पहले मुख्यमंत्री इन सभी राजदूतों और अमेरिकी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.