Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कब से करवा सकेंगे वैक्सीनेशन
Advertisement

Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कब से करवा सकेंगे वैक्सीनेशन

आगामी 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से ऊपर आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. 

Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कब से करवा सकेंगे वैक्सीनेशन

नई दिल्लीः कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी जारी है. जिससे बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 15 वर्ष से ज्यादा के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके साथ ही अब 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की शुरुआत होने वाली है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आगामी 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण लगाया जाएगा.

ये है ट्वीट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60 से ऊपर आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60 से ऊपर आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं.’

सीएम योगी ने भी किया ट्वीट
स्वास्थ्य मंत्री के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 12-14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से शेयर की. जिसमें उन्होंने 12-14  वर्ष के बच्चों और 60 से ऊपर आयु के सभी लोगों से प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाने की बात कही.

प्रदेश में वैक्सीनेशन 
आपको बता दें, 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी. वहीं यूपी की बात करें, तो अब तक कुल 29 करोड़ 44 लाख 81 हजार 133 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें 15-18 साल के बीच के 1 करोड़ 28 लाख 78 हजार 493 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और  62 लाख 53 हजार 11 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है. जबकि प्रदेश में प्रीकॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 23 लाख 35 हजार 13 है.

WATCH LIVE TV

Trending news