UP Chunav 2022: अखिलेश ने प्रियंका को दिया बड़ा झटका, वेस्ट यूपी का यह कद्दावर नेता करेगा साइकिल की सवारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1065037

UP Chunav 2022: अखिलेश ने प्रियंका को दिया बड़ा झटका, वेस्ट यूपी का यह कद्दावर नेता करेगा साइकिल की सवारी

इमरान मसूद के सपा में शामिल होने की चर्चा सियासी हलके में काफी समय से चल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात के बाद इस बात पर मुहर लगती भी दिख रही है. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में कांग्रेस के बड़े नेता इमरान मसूद सपा जॉइन करेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सहारनपुर जिले की मुजफ्फराबाद सीट से पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी जॉइन करने जा रहे हैं. चर्चा है कि वह 11 जनवरी को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल होंगे. उन्होंने 5 जनवरी को राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. हालांकि इमरान मसूद इस संबंध में बयान देने से बच रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि वह 10 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ बैठक कर इस संबंध में निर्णय लेंगे. इमरान मसूद के सपा में शामिल होने की चर्चा सियासी हलके में काफी समय से चल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात के बाद इस बात पर मुहर लगती भी दिख रही है. यह भी बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख से मिलने से पहले इमरान ने लखनऊ में दो जनवरी को बसपा नेताओं से मुलाकात की थी, मगर सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. 

इत्र-जूता व्यवसायी के बाद मटर-दाल कारोबारी के ठिकानों पर IT Raid, जानें क्या मिला

इसके बाद उन्होंने 5 जनवरी को अखिलेश यादव से मुलाकात की. कांग्रेस छोड़ने के संबंध में इमरान मसूद से संपर्क साधने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी बाहर हूं, 9 जनवरी को सहारनपुर आऊंगा. अखिलेश यादव से मुलाकात होने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. पीएम मोदी को लेकर 2014 में उन्होंने 'बोटी-बोटी' वाला बयान दिया था, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे. इमरान मसूद ने अपना पूरा फोकस आगामी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव पर लगाया हुआ है.

बीजेपी की ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर, डिप्टी सीएम ने किया परशुराम प्रतिमा का अनावरण

इमरान मसूद सहारनपुर में सबसे बड़े जनाधार वाले नेता माने जाते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वेस्ट यूपी के सियासी दिग्गज रहे मरहूम काजी रशीद मसूद की राजनीतिक विरासत को उनके भतीजे पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद संभाल रहे हैं. खासतौर पर जिले के मुस्लिम मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता है. साल 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव हुआ में इमरान मसूद ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और उन्हें हराया भी. हालांकि, वह इसके बाद कोई चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन हर चुनाव में अच्छा वोट शेयर प्राप्त किया.

WATCH LIVE TV

Trending news