Ashes 2023 Live Streaming: क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज में गिनी जाने वाले एशेज की शुरुआत 16 जून 2023 से होने जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां हाल ही में वर्ल्ड टेस्टचैंपियनशिप जीती है, वहीं इंग्लैंड भी आक्रमक अंदाज में नजर आ रही है. आइए जानते हैं, सीरीज में होन वाले मैचों की डिटेल और इनके मैच आप कब और कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला टेस्ट मैच (Ashes 2023, ENG vs AUS 1st Test) 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जून शुक्रवार से शुरू हो रहा है. जो 20 जून तक चलेगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. 


दूसरा टेस्ट मैच  (Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test) 
5 मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून बुधवार से 2 जुलाई रविवार के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.


तीसरा टेस्ट मैच (Ashes 2023, ENG vs AUS 3rd Test) 
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा. यह मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग की बात करें तो  यह भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.


चौथा टेस्ट मैच (Ashes 2023, ENG vs AUS 4th Test) 
एशेज के चौथा मुकाबला 19 जुलाई बुधवार से 23 जुलाई, रविवार के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.


पांचवां टेस्ट मैच  (Ashes 2023, ENG vs AUS 5th Test) 
इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया के बीच एशेज का पांचवां और आखिरी मैच 27 जुलाई गुरुवार से 31 जुलाई सोमवार, के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें केनिंगटन ओवल, लंदन में भिड़ेंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.


भारत में एशेज सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (How To Watch Ashes 2023 Live Streaming)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मैच को 
सोनी स्पोर्ट्स TEN 5 SD और HD चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए देखी जा सकती है.