काम की खबर: ड्राइविंग लाइसेंस की लेट पेमेंट से बचना है, तो जानें सारे नियम
Advertisement

काम की खबर: ड्राइविंग लाइसेंस की लेट पेमेंट से बचना है, तो जानें सारे नियम

स्लॉट (slot) का मैसेज दिखाने पर अन्य किसी भी कार्रवाई से भी बचा जा सकेगा.

काम की खबर: ड्राइविंग लाइसेंस की लेट पेमेंट से बचना है, तो जानें सारे नियम

नई दिल्ली: कोविड (covid) के दौरान जिन लोगों के वाहनों की डीएल (DL), रिन्यूअल (reviewwal), आरसी (RC), फिटनेस (Fitness) से संबंधित काम नहीं हो पाए उन्हें बहुत समय से लेट पेमेंट करनी पड़ रही थी. लेकिन अब आप लेट पेमेंट (Payment)करने से बच सकते हैं.  इसके लिए आपको 31 अक्टूबर तक एक बेहद जरूरी काम करना होगा.     

PM Kisan Samman का पैसा खाते में आया या नहीं? अपने आधार नंबर से घर बैठे चल जाएगा पता 

बाकी हैं तीन दिन, कर लें आवेदन
बता दें अभी तक इतने आवेदन किए गए हैं कि इस महीने ये संख्या 12 हजार का आकड़ा पार गई है. ऐसे में जो लोग अब आवेदन कर रहे हैं उन्हें आगानी 3 महीनें तक का स्लॉट (slot)मिल रहा है. अगर कोई आज आवेदन करता है तो उसे भी एक महीने का स्लॉट (slot) मिलेगा. 

 

अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद: हिमालय में गैर हिन्दुओं का प्रवेश रोकने के लिए जल्द लागू हो अध्यादेश- स्वामी आनंद स्वरूप

नहीं देना पड़ेगा जुर्माना
राहुल शर्मा,  आरआई संभागीय परिवहन विभाग ने जानकारी हुए बताया कि जो लोग आरटीओ (RTO)से संबंधित आरसी (RC), फिटनेस (fitness), डीएल (DL)के लिए 31 अक्टूबर तक ऑन लाइन स्लॉट बुक करा लेंगे. उन्हें इस महीने आगामी 3 तारीख तक कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही स्लॉट (slot) का मैसेज दिखाने पर अन्य किसी भी कार्रवाई से भी बचा जा सकेगा. 

UPPSC Prelims 2021 Answer Key: जारी हुई पीसीएस प्रीलिम्स की 'आंसर की', ऐसे करें डाउनलोड

WATCH LIVE TV

Trending news