इकबाल अंसारी का कहना है कि वह चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी राम मंदिर का निर्माण हो और श्री राम अपनी मूल गर्भ गृह में विराजमान हों.
Trending Photos
अयोध्या: 6 दिसंबर 1992 से 6 दिसंबर 2021 अब वर्ष गिनने की जरूरत नहीं है. अब अयोध्या को निरंतर विकास की आवश्यकता है. अब न काला दिवस की जरूरत है और न ही किसी तरीके के शौर्य दिवस की. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उससे यहां के पर्यटन विकास होगा तो हर घर खुशहाली आएगी. यह बात बाबरी मस्जिद के पक्षकार मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे और बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कही.
इकबाल अंसारी अपने मरहूम पिता हाशिम अंसारी के साथ बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी करते रहे हैं. उन्होंने वह दौर भी देखा है जब राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष दिवंगत संत रामचंद्र दास परमहंस मुकदमे की पैरवी करने के लिए हाशिम अंसारी के साथ एक ही रिक्शे से कचहरी जाया करते थे. आज भी इकबाल अंसारी का अयोध्या के साधु संतों के साथ बहुत अच्छा संबंध है.
जल्द से जल्द हो राम मंदिर का निर्माण- इकबाल अंसारी
इकबाल अंसारी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को सर्वमान्य है और वह चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी राम मंदिर का निर्माण हो और श्री राम अपनी मूल गर्भ गृह में विराजमान हों. इकबाल अंसारी देश और दुनिया को कहना चाहते हैं कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें और भारत देश की प्रगति के सहयोगी बने.
कार्यक्रम और भाषणबाजी की जरूरत नहीं- विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा
विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रवक्ता शरद शर्मा का कहना है अब किसी भी तरीके के कार्यक्रम की जरूरत नहीं है. ना ही भाषण देने की जरूरत है. राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी ने सम्मान किया है. किसी तरीके के शौर्य दिवस और भाषण बाजी का अब वक्त नहीं है. बहुत हो तो लोग अपने घरों और मंदिरों के बाहर दीपक जलाएं लेकिन किसी तरीके की भाषण बाजी मत करें.
अब केवल सद्भावना की होनी चाहिए बात- आचार्य सत्येंद्र दास
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नाही शौर्य दिवस की जरूरत है और ना ही योम ए गम को मनाना चाहिए. अब सिर्फ सद्भावना की बात होनी चाहिए. इस तरीके के किसी भी कार्यक्रम को कोई भी आयोजित नहीं करें. सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और अयोध्या अब अपनी पुरानी त्रेता युग की वैभव की ओर बढ़े यही इच्छा है. खुशी की बात यह है कि अब भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है.
6 दिसंबर को सामान्य दिन की तरह रहेगी अयोध्या- एसएसपी शैलेश कुमार
अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि 6 दिसंबर को अयोध्या सामान्य दिन की तरह रहेगी. हालांकि अयोध्या आतंकी लिस्ट में होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था जरूर बढ़ाई गई है. प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करते हुए वाहनों को चेकिंग किया जाएगा. एटीएस कमांडो को अयोध्या की सुरक्षा में अलर्ट रखा गया है. सार्वजनिक स्थल , धार्मिक स्थल , संवेदनशील स्थल उन जगहों पर खुफिया तंत्रों को सक्रिय किया गया है.
WATCH LIVE TV