अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. जोकि 18 और 19 अक्टूबर तक चलेगी. इस बैठक की अध्यक्षता राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र करेंगे. बैठक के लिए कल ही अध्योधया पंहुच गए थे. जिसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए और फिर हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन किए. इसके बाद सर्किट हाउस जाकर वहां के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे के साथ बैठक की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्माण कार्य को लेकर करेंगे बैठक 
नृपेंद्र मिश्र आज रामजन्म भूमि परिसर जाएंगे. जहां वो राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखेंगे और परिसर में बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर के समय नृपेंद्र मिश्र दूसरी पाली की बैठक करेंगे. इस बैठक में वो राम मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत करेंगे. 


मोहन भागवत भी हो सकते हैं शामिल
इस बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र शामिल होंगे. इसके अलावा लार्सन एंड टूब्रो व टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर भी शामिल होंगे. कयास लगाया जा रहा है कि इस दो दिवसीय बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हो सकते हैं. जो राम मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा ले सकते हैं. 


बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयार किए गए फाउंडेशन पर राफ्ट निर्माण किया जा रहा है. जिसका कार्य इसी साल नवंबर में खत्म होना है. जिसके बाद मंदिर के पिलर तैयार किए जाएंगें. जिसके लिए मिर्जापुर के बलुवा पत्थर व जशवंतपुर बेंगलुरु से ग्रेनाइट के पत्थरों की सप्लाई की जा रहा है.


WATCH LIVE TV