UP Chunav 2022: कांग्रेस को झटका! महिला प्रत्याशी ने टिकट वापस करते हुए दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप
Advertisement

UP Chunav 2022: कांग्रेस को झटका! महिला प्रत्याशी ने टिकट वापस करते हुए दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप

खुपुर विधान सभा सीट से महिला उम्मीदवार ने जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए टिकट वापस करने के साथ ही कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया है. इस दौरान वह फूट-फूट कर रोती दिखीं. 

UP Chunav 2022: कांग्रेस को झटका! महिला प्रत्याशी ने टिकट वापस करते हुए दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप

बदायूं: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं, प्रदेश का सियासी पारा भी उसी तरह बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां पार्टियां प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए सूची जारी कर रही हैं, वैसे ही पार्टी की अंतर्कलह भी खुलकर सामने आ रही है. इसी क्रम में बदायूं जिले में गुरुवार का दिन राजनीतिक सरगर्मियों से भरा रहा. जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

कांग्रेस को बदायूं में तब झटका लगा जब कांग्रेस से शेखुपुर विधान सभा सीट से महिला उम्मीदवार फरहा नईम ने जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. टिकट वापस करने के साथ ही कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया. इस दौरान वह फूट-फूट कर रोती दिखीं. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया.

फरहा नईम ने आरोप लगाया कि उनको टिकट ना मिले इसके लिए जिलाध्यक्ष ने उनके चरित्र पर लांछन लगाए. साथ ही उनको बदायूं से निकलवाने की साजिश की गई. उन्होंने कहा कि ओमकार सिंह जैसे लोग जहां हैं वह महिला सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए वह पार्टी के सिंबल को वापस कर रही हैं, साथ ही पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रही हैं.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी फरहा नईम के आरोपों पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इससे पहले भी दो महिला मातृशक्तियों को टिकट मिले लेकिन मैंने किसी के बारे में कुछ नहीं कहा. अगर उन्होंने आरोप लगाए हैं तो प्रमाण देतीं, मुझे पत्रकारों के माध्यम से मालूम हुआ कि उन पर आरोप लगाए हैं. ओमकार सिंह ने कहा कि मुझे सूचनाएं मिली हैं कि वह बसपा प्रत्याशी के संपर्क में हैं. साथ ही कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर अक्षमता के नाम पर पार्टी को बदनाम करने के लिए निंदा करता हूं.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news