राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) जिले की कलेक्टर मोनिका रानी (DM Monika Rani) की स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग जिलाधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. डीएम के इस तरह बच्चों को पढ़ाता देख निश्चित तौर पर देश भर के तमाम अफसरों को अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. फिलहाल, क्षेत्र के साथ-साथ सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंची थी डीएम
डीएम मोनिका रानी सोमवार को जिले के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दैरान उन्होंने स्कूल में मिड डे मील खाने की गुणवत्ता, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की पढ़ाई समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होंने कक्षा चार की छात्रा रागिनी से पुस्तक पढ़वाई. डीएम ने जब कक्षा तीन और चार के छात्र-छात्राओं से पूछा कि आप लोग भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, तो कई बच्चों ने पुलिस अफसर बनने की इच्छा जताई तो वहीं एक बच्ची ने जब कहा कि वो उनकी तरह डीएम बनाना चाहती है. बच्ची का जवाब सुनकर जिलाधिकारी ने उसके सिर पर हांथ रखकर उसका उत्साह वर्धन किया.


शामली और मऊ में बनेंगे दो नए मेडिकल कॉलेज, पूर्वी उत्तर प्रदेश को सीएम योगी की बड़ी सौगात


जिलाधिकारी बनने से पहले शिक्षिका थी डीएम


जानकारी के मुताबिक जिले में तैनात डीएम मोनिका रानी आईएएस अधिकारी बनने से पहले शिक्षिका थी. अपने निरीक्षण के दौरान वे स्वयं प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती नजर आईं. जिले की कलेक्टर जब बच्चों को पढ़ाता देख अधिकांश शिक्षकों में बच्चों को पढ़ाने के प्रति जज्बा और बढ़ेगा. डीएम के इस कार्य की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तलब कर कड़ी चेतावनी दी.


यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video