बाराबंकी में चचेरा मामा बना हैवान, नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रिश्ते में चचेरे मामा के द्वारा नाबालिग के साथ कि गई इस घिनौनी हरकत से पूरे गांव में सनसनी का माहौल है. वहीं, वारदात की जानकारी मिलते ही बाराबंकी के एसपी और सीओ सिटी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर अपनी ही नाबालिग चचेरी भांजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. रिश्ते में चचेरे मामा के द्वारा नाबालिग के साथ कि गई इस घिनौनी हरकत से पूरे गांव में सनसनी का माहौल है. वहीं, वारदात की जानकारी मिलते ही बाराबंकी के एसपी और सीओ सिटी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला बाराबंकी जिले थाना देवा क्षेत्र की है. यहां एक शख्स पर अपनी ही चचेरी भांजी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस बात की जानकारी जब लोगों के सामने आई तो लोग हैरान राह गए. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई कैसे इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा कर सकता है.
वहीं, नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात की जानकारी मिलने पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि देवा के टेरा खुर्द गांव में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही वारदात की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी दोषी को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV