नाव पलटने से मछली पकड़ने गए पांच युवक नदी में डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, दो लापता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand989911

नाव पलटने से मछली पकड़ने गए पांच युवक नदी में डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, दो लापता

जानकारी के मुताबिक ये सब नाव से मछली पकड़ने गए थे और नदी की धारा तेज होने के कारण बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई.  पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है.

नाव पलटने से मछली पकड़ने गए पांच युवक नदी में डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, दो लापता

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में कुआनो नदी में नाव पलटने से दो युवक डूब गए. वहीं नाविक समेत तीन लोगों ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचाई. नाव में कुल 5 लोग सवार थे. घटना देर शाम करीब छह बजे की है. नदी में युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है.

नाव से मछली पकड़ने गए थे युवक
जानकारी के मुताबिक ये लोग शाम को घर से मछलियों का शिकार करने के लिए निकले थे. दी की धारा तेज होने के कारण बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. रात भर पुलिस गोताखोरो की मदद से सर्च ऑपरेशन करती रही. 5 लोगों में से तीन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और तैरकर बाहर आ गए. मगर दो लोग वैभव और विजय कुमार चौरसिया नदी में लापता हो गए.

साइकिल पर बैठकर शख्स ने बनाई दाढ़ी, लोगों ने कहा-'नहीं देखा ऐसा चलता-फिरता सैलून'

गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच रात भर गोताखोरों की मदद से लापता युवकों को तलाश करती रही. फिलहाल अभी तक उनको ढू़ंढा नही जा सका है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. ये सभी बस्ती शहर के निवासी थे इन लोगों मे गहरी दोस्ती थे और ये लोग शाम को अक्सर मछली मारने का काम करते थे.

सार्वजनिक शौचालय को बनाया गांव का शॉपिंग सेंटर, खोली परचून की दुकान

WATCH LIVE TV

 
 

Trending news