कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात, एस्केलेटर, लिफ्ट और ई चार्टिंग से हुआ अपग्रेड
Advertisement

कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात, एस्केलेटर, लिफ्ट और ई चार्टिंग से हुआ अपग्रेड

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जिन रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है उनमें से एक स्टेशन है प्रयागराज जंक्शन, ये स्टेशन दिल्ली-हावड़ा रुट का सबसे अहम पड़ाव है.

कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात, एस्केलेटर, लिफ्ट और ई चार्टिंग से हुआ अपग्रेड

मो. गुफरान/प्रयागराज: केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जिन रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है उनमें से एक स्टेशन है प्रयागराज जंक्शन, ये स्टेशन दिल्ली-हावड़ा रुट का सबसे अहम पड़ाव है. प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन की तैयारियां भी अभी से की जा रही है, इस लिहाज से केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयागराज जंक्शन को अपग्रेड करने का काम कर रही है.

इन सुविधाओं से हुआ लैस
शनिवार को प्रयागराज स्टेशन को कई सौगातें दी गईं, ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम और सुविधा जनक हो सके. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज की दोनों सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल ने स्टेशन को एक एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी ), लिफ्ट और ई-चार्टिंग प्रणाली का लोकार्पण किया. लगभग 1 करोड़ की लागत से तैयार हुए एस्केलेटर, 43 लाख की लागत से बनी लिफ्ट और 47.69 लाख की लागत से तैयार ई-चार्टिंग प्रणाली की सौगात मिलने के बाद ये स्टेशन अपग्रेड हुआ है और आधुनिक भी बन रहा है.

क्या बोलीं रीता बहुगुणा जोशी 
कार्यक्रम में शामिल प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जिस तरह से इस स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. केंद्र की मोदी सरकार आने वाले कुछ सालों में इस स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन की श्रेणी में खड़ा कर देगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे रेलवे के विकास में मोदी सरकार ने बड़ा काम किया है. पहाड़ों में टनल बनाकर रेलवे को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है, आने वाले कुछ सालों में सुविधाओं के मामले में देश के प्रमुख स्टेशनों में शुमार होगा.

WATCH LIVE TV

 

Trending news