'नारियल से टूटी सड़क' मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, जल शक्ति मंत्री के आदेश पर AE और जेई सस्पेंड
Advertisement

'नारियल से टूटी सड़क' मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, जल शक्ति मंत्री के आदेश पर AE और जेई सस्पेंड

जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के आदेश पर सिंचाई विभाग के AE सुरेंद्र सिंह व JE शिवानी गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास अग्रवाल को कारण बताए नोटिस जारी किया गया है. 

 

फाइल फोटो.

बिजनौर: हाल ही में यूपी के बिजनौर (Bijnor) में उद्घाटन के दौरान नारियल से सड़क टूटने की घटना सामने आई थी. इस मामले पर अब अधिकारियों पर गाज गिरी है. सिंचाई विभाग के AE सुरेंद्र सिंह और JE शिवानी गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ये कार्रवाई जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह (Dr. Mahendra Singh) के आदेश पर हुई है. बता दें कि इस मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है, वहीं विपक्षियों ने भी इस मौके को भुनाते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला. 

कहां का है पूरा मामला?
मामला हलदौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अजीजपुरा का है. दरअसल, बिजनौर सदर विधायक सुचि चौधरी (MLA Suchi Chaudhary) के विधानसभा इलाके में सिंचाई खंड विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 38 हजार की लागत से नहर की पटरी पर 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. सड़क का कार्य महज 700 मीटर ही पूरा हुआ था. सड़क का शुभारंभ कराने के उद्देश्य से सिंचाई विभाग के अफसरों ने सदर विधायक सुचि चौधरी को बुलाया था. इस पर विधायक अपने लाव-लश्कर के साथ सड़क का शुभारंभ करने मौके पर पहुंची थीं. 

ये भी पढ़ें- इस्लाम छोड़ हिंदू बने वसीम रिजवी, मंदिर में यति नरसिंहानंद ने कराया धर्म परिवर्तन

सड़क टूटने पर आग बबूला हुईं विधायक 
शुभारंभ के लिए जैसे ही विधायक ने सड़क पर नारियल पटका तो उसके टूटने की जगह सड़क ही टूट गई. नारियल से सड़क टूटने के बाद विधायक आग बबूला हो गईं. विभाग के कर्मचारियों पर घटिया सामग्री लगाने व घोटाले का आरोप लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गईं. इस सूचना पर बिजनौर प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम बिजनौर ने तत्काल एक जांच टीम गठित की और विधायक को अच्छी सामग्री लगाकर सड़क का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया था. 

विधायक ने की कार्रवाई की मांग
बिजनौर जिला अधिकारी उमेश कुमार द्वारा गठित की गई टीम मामले में जांच कर रही है. विधायक सुचि चौधरी ने सिंचाई विभाग के जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन अफसरों की मिली भगत से ही सड़क निर्माण में घोटाला किया जा रहा है. विधायक ने घोटाले में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के आदेश पर कार्रवाई हुई है. 

ये भी पढ़ें- आधे सफर में कैंसिल हुई ट्रेन, कंज्यूमर फोरम ने रेलवे पर लगाया ₹ 13,500 का जुर्माना

WATCH LIVE TV

Trending news