बाराबंकी जिले में भी सोमवार से भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या ने किया. मौर्या ने दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश से 2024 में कम से कम 75 सीटें जीतेगी.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. संगठन के कील-कांटे नए सिरे से दुरुस्त किए जा रहे हैं. इसी लिहाज से बाराबंकी जिले में भी सोमवार से भाजपा का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्या ने किया.
2024 लोकसभा चुनाव में 75 प्लस सीट जीतने का किया दावा
इस दौरान अमरपाल मौर्या ने कहा कि भाजपा अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में है. मौर्या ने दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश से 2024 में कम से कम 75 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि न तो हम सत्ता पाने के लिए चुनाव लड़ते हैं और न ही चुनाव के लिए सत्ता में आते हैं. हमारा उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास है और भाजपा की सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. इसलिए हम 2014, 2017, 2019 और 2022 का चुनाव जीते हैं और अब 2024 का लोकसभा चुनाव भी हम बंपर बहुमत से जीतेंगे और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.
''जिन सीटों पर मिली हार, वहां तैयार हो रही रणनीति''
अमरपाल मौर्या ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जिन सीटों पर चुनाव हारी है, वहां पर पार्टी संगठन का ज्यादा फोकस रहता है. भाजपा संगठन वहां पर जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगी. जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उन क्षेत्रों में भी जीत दर्ज कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा इन सभी सीटों को लेकर अलग से रणनीति बना रही है.
वहीं, भाजपा के भितरघाती नेताओं को लेकर भी अमरपाल मौर्या ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को लेकर भी भाजपा संगठन कील कांटे दुरुस्त कर रही है. ऐसे नेताओं को लेकर भाजपा अलग रणनीति बना रही है. इसको लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चिंतन करेगी. उसके बाद बैठक में जो भी निकलकर आएगा, उसके मुताबिक कदम उठाएंगे.
WATCH LIVE TV