Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकाली जा रही शोभायात्रा
Advertisement

Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकाली जा रही शोभायात्रा

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इस अवसर पर त्रिवेणी संगम और हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.

Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, निकाली जा रही शोभायात्रा

Buddha Purnima:  बुद्ध पूर्णिमा को भगवान विष्णु का धरती पर भगवान बुद्ध रूप में अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है.  त्रिवेणी संगम और हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. तो वहीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी भी लुम्बनी में आयोजित विशेष पूजा में शामिल होंगे. 

कुशीनगर में निकाली गई शोभायात्रा
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर के पास बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध की प्रतिकीर्ति सभी बौद्ध स्थलों की मूर्तियों की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाजे बाजे और ढोल नगाड़े की थाप पर झूमते नजर आये. 

PM Modi Kushinagar Visit: नेपाल से लौटते समय कुशीनगर में भगवान बुद्ध की पूजा करेंगे पीएम मोदी, ये है पूरा कार्यक्रम

कुशीनगर आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आज लुम्बनी में आयोजित विशेष पूजा में शामिल होंगे. इसके साथ ही कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्थली पर भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा पर विशेष पूजा अर्चना करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर कुशीनगर प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. बौद्ध संघ के प्रमुख भदंत ज्ञानेश्वर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में आ रहे हैं. पीएम के आने से काफी बदलाव हुआ है और इसे अब विश्व पटल पर भी पहचान मिलेगी. 

गंगा स्नान के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम, और हरिद्वार में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने, गंगा की पूजा अर्चना करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है. इस दौरान तीर्थ नगरी हरिद्वार और प्रयागराज में में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  

Watch live TV

Trending news