Bulldozer 100 Years History: योगी आदित्‍यनाथ ने जैसे ही सूबे की बागडोर संभाली सबसे पहले अपराधियों के खात्‍मे का जिम्‍मा उठाया. ऐसे में अपराधियों का साम्राज्‍य कुचलने में 'बुलडोजर' की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही. खेती-किसानी और भवन निर्माण में इस्‍तेमाल होने वाला बुलडोजर आज सियासी गलियारों में धूम मचा रहा है. इस साल कई आयाम स्‍थापित करते हुए बुलडोजर 100 साल का हो रहा है. तो आइये जानते हैं बुलडोजर के सौ साल का रोचक इतिहास. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलडोजर का आविष्‍कार 
1923 में किसान जेम्स कमिंग्स और ड्राफ्ट्समैन जे अर्ल मैकलियोड ने एक डिजाइन तैयार किया. इसके शक्तिशाली होने की वजह से ही इसे बुलडोजर नाम दिया गया. पहले इसका इस्‍तेमाल बंजर और उबड़ खाबड़ भूमि को समतल करने के लिए किया गया. अब जीपीएस और रिमोट से चलने वाले बुलडोजर भी बनने लगे हैं. जेम्स कमिंग्स और ड्राफ्ट्समैन जे अर्ल मैकलियोड को पता था कि यह आगे चलकर इंजीनियरिंग, बिल्डिंग गिराने और सड़क बनाने जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 


जेसीबी और बुलडोजर में अंतर
जेसीबी एक निर्माण कंपनी है. यह बुलडोजर और बैक होए लोडर मशीन बनाती है. बैक होए लोडर में आगे और पीछे दोनों तरफ ब्लेड लगाए जाते हैं, जबकि बुलडोजर में सिर्फ आगे की तरफ ब्लेड और रिपर होते हैं. हालांकि अब बुलडोजर में भी लोग दोनों तरफ शक्तिशाली पंजे लगवा रहे हैं. इससे एक ही मशीन से दोनों काम हो जाते हैं. 


सियासत से लेकर मैदान तक गरजा बुलडोजर
यूपी के मौजूदा सियासत से पहले भी बुलडोजर कई मुख्यमंत्री और अफसरों का हथियार रहा है. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाबा हरदेव, जीआर खैरनार ने बुलडोजर का प्रयोग धड़ल्ले से किया. इनको जनता से बुलडोजर मैन की उपाधि भी मिली. 



कई नेताओं को मिली प्रसिद्धि 
बुलडोजर और क्रेन ने कई नेताओं को प्रसिद्धि दिलाई है. दिल्‍ली की किरण बेदी क्रेन से प्रसिद्ध हुईं. यूपी में योगी आदित्‍यनाथ को बुलडोजर से प्रसिद्धि मिली. बाबा का बुलडोजर आज ब्रांड बन गया है. बाबा का बुलडोजर आज यूपी में माफिया अतीक अहमद, माफिया मुख्तार अंसारी, विकास दुबे, बदन सिंह बद्दो, हाजी गल्ला जैसे तमाम अपराधियों का साम्राज्‍य कुचल चुका है. 


...जब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की सवारी 
आज बुलडोजर की मांग बढ़ी है. वर्तमान में हर साल एक लाख बुलडोजर का निर्माण हो रहा है. बुलडोजर के बढ़ते उपयोग के बाद यह मशीनें आ‍धुनिकता का रूप ले रही हैं. इतना ही नहीं यूपी के हमीरपुर में एक शादी में दहेज के रूप में बुलडोजर दिया गया. इतना ही नहीं अपने दौरे पर भारत आए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुलडोजर की सवारी की थी. अब तो लोग बुलडोजर का टैटू भी बनवा रहे हैं. 



Watch: 20 सेकंड में धूल में मिला 85 मीटर ऊंचा टावर, देखें वीडियो