कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी के मुसलमान ओवैसी को सीरियस नहीं लेते
Advertisement

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी के मुसलमान ओवैसी को सीरियस नहीं लेते

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को अब कोई भड़का नहीं सकता है. यहां के हिन्दू-मुसलमान विकास के रास्ते पर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी के मुसलमान ओवैसी को सीरियस नहीं लेते

विनीत अग्रवाल/अमरोहा:उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को अमरोहा पहुंचे, जहां पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को अब कोई भड़का नहीं सकता है, यहां के हिन्दू-मुसलमान विकास के रास्ते पर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं और जो भी इशू उठते हैं या कोर्ट का जो भी आदेश आता है सभी लोग उसके साथ खड़े रहते हैं.

ओवैसी की बातों का मुसलमान नोटिस नहीं करता-स्वतंत्र देव सिंह
दरअसल,  स्वतंत्र देव सिंह पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने औवेसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान उनके बोलने का नोटिस नहीं लेता है. यूपी के मदरसों में राष्ट्रीय गान अनिवार्य करने पर ओवेसी द्वारा दिये गए उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि योगी सरकार मुसलमानों को कोई सर्टिफिकेट न बाटे. 

अमरोहा के बाद हापुड़ पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गांव महमूदपुर में पहुंचकर जल जीवन मिशन स्कीम का निरीक्षण किया. उन्होंने महमदपुर गांव में गर्भवती महिलाओं को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दिया जाने वाला पोषाहार वितरित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लिए पारदर्शिता पूर्वक योजना चला रही है और उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच. इस दिशा में कार्य कर रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news