छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की चिंता कम! रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम
Advertisement

छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की चिंता कम! रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही पहले से चल रहीं ट्रेनों के डिब्बे भी बढ़ा दिए हैं.

छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की चिंता कम! रेलवे ने उठाया यह बड़ा कदम

लखनऊ: दिवाली बीत जाने के बाद ज्यादातर लोग अब छठ पूजा के लिए अपने घर जाना चाह रहे हैं. ऐसें में इस त्योहारी सीजन में रेलवे टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो गया है. कई लोगों की एडवांस बुकिंग भी कंफर्म नहीं हो पा रही है. बसों में भी यही हालात बने हुए हैं. रेलवे से लेकर बसों तक सीट रिजर्व कराने के लिए मारामरी का माहौल है. इसकी वजह से हर कोई परेशान है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है.  

Zika Virus: कानपुर के बाद अब कन्नौज में जीका वायरस का एक केस मिला, 80 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया गया फैसला 
भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही पहले से चल रहीं ट्रेनों के डिब्बे भी बढ़ा दिए हैं. 

 

आतिशबाजी के धुएं ने कई शहरों को बनाया 'डार्क रेड जोन', सांस लेना भी दुश्वार

यहां पर जाएंगी ट्रेनें
जिन ट्रेनों के डिब्बे बढ़ाए गए हैं, वे उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्‍यों को जाती हैं. उत्तर रेलवे Northern Railway ने ट्वीट कर इस बारे में यात्रियों को जानकारी दी है. ट्वीट कर बताया है कि नई दिल्‍ली-अमृतसर जंक्‍शन स्‍वर्ण शताब्‍दी में चेयरकार का एक डिब्‍बा और आनंद विहार-गाजीपुर सुहेलदेव एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर का एक डिब्‍बा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही अमृतसर-न्‍यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि सुपरफास्‍ट क्‍लोन स्‍पेशल में सेकेंड क्‍लास के तीन डिब्‍बे बढ़ाए गए हैं. 

ये है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर सभी स्‍पेशल ट्रेनों की लिस्‍ट भी जारी की है. मेरठ सिटी-प्रयागराज संगम नौचंदी एक्‍सप्रेस और दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला- जम्‍मू तवी दुरंतो एक्‍सप्रेस में एक स्‍लीपर कोच बढ़ाया गया है. आनंद विहार-हल्दिया एक्‍सप्रेस में भी एक डिब्‍बा अतिरिक्‍त जोड़ा गया है. इसी तरह, आनंद विहार- बलिया सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस में भी एक डिब्‍बा बढ़ाया गया है.

पूर्व नेताओं के सपा में शामिल होने पर बोलीं मायावती, कहा- दलबदलू और स्वार्थी नेता कमजोर करेंगे सपा का कुनबा

बिना रिजर्वेशन नहीं कर सकते ट्रेन में सफर
चिंता की बात ये है कि अगर आपने रिजर्वेशन नहीं कराया तो आप ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह नियम लागू किया है.

WATCH LIVE TV

Trending news