यूके के जख्म पर यूपी का मरहम: आपदा के वक्त में उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी 10 करोड़ की मदद
Advertisement

यूके के जख्म पर यूपी का मरहम: आपदा के वक्त में उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी 10 करोड़ की मदद

सीएम योगी ने उत्तराखंड की आपदा में तत्काल सहायता प्रदान के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है. 

यूके के जख्म पर यूपी का मरहम: आपदा के वक्त में उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी 10 करोड़ की मदद

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बातचीत कर अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही उन्होंने इस आपदा के समय उत्तराखंड की सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने उत्तराखंड की आपदा में तत्काल सहायता प्रदान के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है. 

बता दें, सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के चलते उफान पर आई नदियों ने हल्द्वानी और ऊधमसिंहनगर के तराई वाले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे. गौला पुल की एप्रोच रोड, बारहमासी रोड पर और चल्थी पर निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए. गढ़वाल के कुछ इलाकों में भी नुकसान हुआ, लेकिन कुमाऊं मंडल इससे ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई दूरदराज के इलाकों और गांवों में अभी भी बचाव एवं राहत अभियान का इंतजार है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र उत्तराखंड का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र नैनीताल है.

इमरान मसूद बोले: सपा-कांग्रेस और अन्य छोटे दल गठबंधन करें, वरना BJP को रोकना मुश्किल 

 

अब तक 42 लोगों की हुई मौत 
उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात भयावह हैं. अब तक प्रदेश में बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से 42 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. नैनीताल आपदा प्रबंधन ने जिले राज्य में 25 मौत और 7 लापता होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि इन मृतकों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर हैं. इसके अलावा, जानकारी मिल रही है कि रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया, सुनका ग्रामसभा में 9 मजदूर घर में ही जिंदा दफन हो गए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news