CM योगी का ऐलान- पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी UP सरकार, मिलेगी बड़ी धनराशि
Advertisement

CM योगी का ऐलान- पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी UP सरकार, मिलेगी बड़ी धनराशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए 4 दिवसीय T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए.

CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए 4 दिवसीय T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई के साथ-साथ विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. 

उन्होंने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दिव्यांगता को खेल के सामने बाधा नहीं बनने दिया. जज्बा और हौसला हो तो बड़ी से बड़ी बाधा दूर किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण कार्यक्रम शुरू किया गया है. उसी क्रम में दिव्यांग जनों का टी20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन हुआ, जो अद्भुत है.

पैरालंपिक खिलाड़ियों जल्द सम्मान करेगी सरकार
सीएम योगी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पैरालंपिक में भारत से 54 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें 5 स्वर्ण, 8 रजत एवं 6 कांस्य सहित 19 पदक खिलाड़ियों ने जीते. प्रधानमंत्री के "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए इन सभी खिलाड़ियों का यूपी सरकार जल्द सम्मानित करेगी और एक बड़ी धनराशि भी देगी. इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर को विशेष आयोजन की तैयारी करने हेतु कहा है.

10 लाख दिव्यांग जनों को यूपी सरकार दे रही पेंशन- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख से अधिक दिव्यांग जनों को पेंशन दे रही है. पेंशन की धनराशि बढ़ाने का भी कार्य वर्तमान सरकार ने किया. दिव्यांग जनों को शासन की सुविधाएं प्राप्त हो और उन्हें सुविधा हर हाल में मिलनी चाहिए. दिव्यांग जनों की शादी-विवाह के लिए सरकार सहयोग करती है. सिविल सर्विस में भी उनकी कैटेगरी को बढ़ा करके अलग- अलग क्षेत्रों में उन्हें सेवा का अवसर प्राप्त हो। क्योंकि उनमें अद्भुत प्रतिभा है.

विजेता टीम को ट्रॉफी और दिव्यांगजनों को बांटे कृत्रिम अंग और उपकरण
इससे पहले सीएम योगी ने टी20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के विजेता साउथ जोन व उपविजेता नार्थ जोन को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं नगद धनराशि स्वरूप डेमो चेक वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग जनों को 175 ट्राई साइकिल, 30 व्हीलचेयर, 39 कान की मशीन, 31 आई डी किट, 20 ब्रेल किट, 10 स्मार्ट केन, 10 छड़ी, 20 बैसाखी एवं 11 कैलीपर सहित कुल 345 कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए.

टीका एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने "20-टीका एक्सप्रेस" वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह टीका एक्स्प्रेस वैन घर-घर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण करेगी. जनपद में 20 कोविड टीका एक्स्प्रेस का संचालन होगा. जिसमें दो-दो वाहनों प्रति विकास खंड एवं नगर क्षेत्र में चार वाहन चलायी जाएंगी. इन टीका एक्स्प्रेस वाहनों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news