PM मोदी को काला झंडे दिखाने वाली कांग्रेस नेत्री की खुली पोल, टिकट पाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069245

PM मोदी को काला झंडे दिखाने वाली कांग्रेस नेत्री की खुली पोल, टिकट पाने के लिए खुद पर चलवाई थी गोली

राजनीतिक लाभ के लिए खुद पर गोली चलाने वाली कांग्रेस नेत्री रीता यादव समेत तीन लोगों को लंभुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फाइल फोटो.

आशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: राजनीतिक लाभ के लिए खुद पर गोली चलाने वाली कांग्रेस नेत्री रीता यादव समेत तीन लोगों को लंभुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है.

आपको बता दें कि 3 जनवरी 2022 को कांग्रेस नेत्री रीता यादव द्वारा लंभुआ पुलिस को सूचना दी गई कि कस्बे के लखनऊ वाराणसी बाईपास ओवर ब्रिज के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग की, जिससे उनके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में घायल गीता यादव को सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया.

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रीता यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने और राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था. क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद शुक्ला ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रीता यादव ने दो अन्य आरोपी धर्मेंद्र यादव व मोहम्मद मुस्तकीम के साथ मिलकर पूरी घटना की प्लानिंग की. रीता यादव अपने पैर में गोली चलवा दी.

फिलहाल पुलिस ने रीता यादव समेत धर्मेंद्र यादव और मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है. और घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है. बता दें, यह वहीं रीता यादव हैं, जिनको 16 नवंबर को सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news