गौतमबुद्ध नगर में 18 साल से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 33 बच्चे हुए पॉजिटिव
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर में 18 साल से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 33 बच्चे हुए पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे अपना पैर पसार रही है.  प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कुल 33 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं.

गौतमबुद्ध नगर में 18 साल से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 33 बच्चे हुए पॉजिटिव

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे अपना पैर पसार रही है.  प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कुल 33 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. ऐसे में जिले में अब 18 साल से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. 

IPL 2022 LSG Vs RCB: लखनऊ और बैंगलोर के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला, जानें कहां देख सकते हैं मैच

जिले में 411 एक्टिव केस
जिले में कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में कुल 107 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 33 स्कूली बच्चे शामिल हैं. बता दें, जिले के कई स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब शहर में सक्रिय केसों की संख्या 411 हो चुकी है. 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, सात लाख लोगों को मिलेगी राहत

मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
दो साल के बाद प्रदेश में सभी स्कूल को खोलने की अनुमति दी गई थी. ऐसे में स्कूल खुलते ही कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मढ़राने लगा. इसी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते मामले के कारण एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में मास्क लगाने के नियम को अनिवार्य कर दिया है. 

सावधानी बर्तें
हालांकि, आपको कोविड से घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बस कुछ छोटी-छोटी बातों ध्यान रखना होगा. मास्क जरूर लगाएं. साथ ही भीड़ वाले जगहों पर जानें से खुद को बचाएं. 

WATCH LIVE TV

Trending news