डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: इसलिए की थी मंदिर के पुजारियों की हत्या, वजह कर देगी हैरान
Advertisement

डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: इसलिए की थी मंदिर के पुजारियों की हत्या, वजह कर देगी हैरान

परसमालिक थाना क्षेत्र महदेइया गांव में स्थित मंदिर में लगभग 75 वर्षीय पुजारी रामरतन एवं 70 वर्षीय पुजारी कलावती कई वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा पाठ एवं मंदिर की देखभाल करते थे. 19 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े हैं. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: इसलिए की थी मंदिर के पुजारियों की हत्या, वजह कर देगी हैरान

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले 18 नवंबर को हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुजारियों की हत्या मंदिर परिसर में चोरी की नीयत से आए चोरों के प्रतिरोध के कारण हुई थी. पुजारियों की हत्या लाठी डंडे से पीटकर एवं पत्थर से कुचल कर की गई थी.

परसमालिक थाना क्षेत्र महदेइया गांव में स्थित मंदिर में लगभग 75 वर्षीय पुजारी रामरतन एवं 70 वर्षीय पुजारी कलावती कई वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा पाठ एवं मंदिर की देखभाल करते थे. 19 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े हैं. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात संतोष एवं रोहित नाम के दो चोर मंदिर परिसर में लगे घंटे व अन्य सामान को चुराने के नियत से गए थे. इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी व पुजारिन जग गए और शोर मचाने लगे. जिसके बाद चोरों ने उन दोनों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों की निशानदेही पर बाजार में बेचे गए चोरी के घंटे ,मोबाइल व नगदी बरामद हुए हैं. 

खुलासा करने वाली टीम को मिला इनाम 
पुजारी रामरतन मिश्रा एवं साध्वी कलावती की हत्या का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने क्राइम ब्रांच, एसओजी ,साइबर सेल समेत कई टीमें बनाई थी. जिससे इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सका. वहीं, दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी गोरखपुर ने 50 हजार तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने 25 हजार का इनाम भी दिया.

5 टीमें थीं तैनात 
मंदिर परिसर में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों एवं विभिन्न हिंदूवादी संगठन काफी आक्रोशित भी थे, जिससे पुलिस के ऊपर हत्या की घटना का खुलासा करने का दबाव बढ़ने लगा था. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी था और थर्ड डिग्री टार्चर भी किया था, जिसमें एक युवक को काफी चोटें आई थी जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर नौतनवा ठूठीबारी मार्ग को घंटो जाम कर दिया था जिसके बाद एडीएम और एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण किसी तरह माने. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा को लाइन हाजिर भी कर दिया था. एसपी ने पूरी घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की 5 टीमें तैनात की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news