Current Affairs Questions: रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण की शुरूआत कहां हुई? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब
Advertisement

Current Affairs Questions: रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण की शुरूआत कहां हुई? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब

करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आज आपके लिए देश-दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे सवालों को लेकर आए हैं, जो आपके सिलेक्शन के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. 

Current Affairs Questions: रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण की शुरूआत कहां हुई? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब

Current Affair Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपना सारा टाइम किताबों को पढ़ने में लगाना होता है. दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बाद ही किसी परीक्षा में सिलेक्शन का सपना पूरा होता है, लेकिन कभी-कभी 1-2 नंबर कम होने की वजह से आप सिलेक्ट नहीं हो पाते. करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आज आपके लिए देश-दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे सवालों को लेकर आए हैं, जो आपके सिलेक्शन के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. 

Current Affairs Questions:दीपक पुनिया ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? जानें ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब

सवाल: 3 दिवसीय रायसीना डायलॉग के 7वें संस्करण की शुरूआत कहां हुई?
जवाब: नई दिल्ली में.

सवाल: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के 11वें महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
जवाब: गिल्बर्ट एफ. हौंगबो (Gilbert F.Houngbo).

सवाल: जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
जवाब: इक्वाडोर.

सवाल: भारत में प्रिंट एवं टीवी की प्रमुख मीडिया कंपनियों के संगठन डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएसन (डीएनपीए) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
जवाब: तन्मय माहेश्वरी.

सवाल: उत्तर प्रदेश सरकार छुट्टा पशुओं के लिए कौन सी योजना शुरू करने जा रही है?
जवाब: गौ अभ्यारण्य योजना.

Current Affairs Questions:'यंग ग्लोबल लीडर अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है ? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब

सवाल: इंडिगो के सह संस्थापक ने आईआईटी कानपुर को कितने करोड़ रूपए दान में दिए हैं?
जवाब: 100 करोड़ रूपए.

सवाल: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की है?
जवाब: प्रसारण सेवा पोर्टल.

सवाल: उत्तर प्रदेश राज्य के नए एटीएस चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब: नवीन अरोड़ा.

सवाल: FY2021-22 की रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा राज्य देश का शीर्ष सब्जी उत्पादक है?
जवाब: उत्तर प्रदेश.

सवाल: राष्ट्रीय जल पुरस्कार में किन प्रदेशों को प्रथम तीन स्थान प्राप्त हुए हैं?
जवाब: उत्तर प्रदेश (प्रथम), राजस्थान (द्वितीय), तमिलनाडु (तृतीय).

Zee UP/UK

Trending news