अलीगढ़: जंगल में शौच को गई दलित बुआ भतीजी लापता, पांच घटे बाद बाजरा के खेत में मिली युवती
एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि घायल बुआ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अज्ञात एक महिला और दो पुरुष अगवा कर ले जा रहे थे. इसी दौरान भतीजी पर चाकू से हमला किया गया है.
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दलित बुआ और भतीजी अचानक से गायब हो गईं. बताया जा रहा है कि बुआ और भतीजी जंगल में शौच के लिए गईं थीं. इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाशी की तो सात वर्षीय भतीजी बेहोशी की हालत में जंगल में मिली. उसके गर्दन पर चाकुओं के कई निशान मिले. वहीं, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव से काफी दूरी पर पुलिस व ग्रामीणों ने 19 वर्षीय बुआ को भी हाथ पैर बंधे हुए बेहोशी की हालत में बाजरा के खेत से बरामद किया. दोनों घायल बुआ भतीजी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्रा इलाके के टेडोली गांव की रहने वाली 19 वर्षीय बुआ और 7 वर्षीय भतीजी कल शाम लगभग 7:00 बजे जंगल में सोच के लिए गईं थी. काफी देर तक दोनों बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी. आनन-फानन में ग्रामीण बच्चियों को ढूंढने के लिए जंगल की ओर निकल गए. गांव से कुछ ही दूरी पर 7 वर्षीय बच्ची को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया, जिसकी गर्दन पर चाकू के कई जगह निशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.
वहीं, ग्रामीण और पुलिस गायब बुआ की तलाश में जुट गई. लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुआ को बेहोशी की हालत में हाथ पैर बंधे हुए गांव से काफी दूरी पर बाजरा के खेत से बरामद कर लिया. दोनों ही बुआ भतीजी बेहोशी की हालत में मिले. गंभीर हालत होने के चलते पुलिस ने दोनों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना का कोई भी कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
क्या कहना है डॉक्टर का?
सीएचसी पर तैनात डॉ आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा एक बच्ची को हमारे यहां इलाज के लिए लाया गया है, जिसमें पता चला है कि बच्ची बुआ के साथ जंगल में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है.
क्या कहना है पुलिस का?
एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि घायल बुआ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अज्ञात एक महिला और दो पुरुष अगवा कर ले जा रहे थे. इसी दौरान भतीजी पर चाकू से हमला किया गया है. ग्रामीणों की टॉर्च की लाइट को देखकर आरोपी मुझे छोड़कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
Pawan Singh Ka Gana: 'लाल घाघरा' भोजपुरी गाने पर लड़के ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन की हो रही तारीफ!