दयाशंकर सिहं ने बताया योगी सरकार2.0 में इन क्षेत्रों के लोगों का होगा समावेश, ओपी राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement

दयाशंकर सिहं ने बताया योगी सरकार2.0 में इन क्षेत्रों के लोगों का होगा समावेश, ओपी राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात

UP Politics: बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार भी मोदी और योगी ने यूपी की जनता के विकास के लिए नए वीजन रखे हैं.

दयाशंकर सिहं ने बताया योगी सरकार2.0 में इन क्षेत्रों के लोगों का होगा समावेश, ओपी राजभर को लेकर कही ये बड़ी बात

बलिया: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की शपथ की तैयारियां तेज हो गई हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडिम में शाम के चार बजे होगा. योगी सरकार 2.0 में कौन बनेगा मंत्री के कयासों के बीच भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि योगी सरकार के कार्यों और सफल योजनाओं का नतीजा रहा कि जनता ने बीजेपी को अपार समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री कौन बनेगा यह पार्टी तय करेगी. 

ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आना चाहिए- दयाशंकर सिंह 
बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार भी मोदी और योगी ने यूपी की जनता के विकास के लिए नए वीजन रखे हैं. दयाशंकर सिंह ने कहा कि मंत्री कौन बनेगा ये तय करना पार्टी का काम है. इस बार हर क्षेत्र से जुड़े लोंगो का समावेश योगी जी की नई टीम में दिखेगा. वहीं, ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में आने की संभावनाओं पर कहा कि ओपी राजभर ने बेमेल गठबंधन किया था. गलत ट्रैक पर चले गए है उन्हें बीजेपी के साथ आना चाहिए.

कौन हैं दयाशकंर सिंह?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. बक्सर बलिया से सटा हुआ है. दयाशंकर सिंह की पढ़ाई लिखाई भी बलिया से हुई है. इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें बलिया सदर से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने जीत दर्ज की थी. दयाशंकर सिंह ने एबीवीपी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वह 1997 से लेकर 1998 तक लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव रहे. इसके अलावा अध्यक्ष भी रहे हैं.दयाशंकर सिंह 2002 में भाजयुमो का प्रदेश सचिव और 2007 में अध्यक्ष बने. उन्होंने 2007 में बलिया नगर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.

WATCH LIVE TV

Trending news