यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: अयोध्या सहित 10 जिलों में नए DM की तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: अयोध्या सहित 10 जिलों में नए DM की तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी चुनाव के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 10 आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. खबर में देखें लिस्ट....

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: अयोध्या सहित 10 जिलों में नए DM की तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: योगी सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है. इसके साथ ही चार जिलों अयोध्या, महाराजगंज, झांसी व सोनभद्र के डीएम प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं. अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को प्रतीक्षा सूची में डालते हुए नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है. नीतीश कुमार इससे पहले बरेली के डीएम थे. सत्येंद्र कुमार को डीएम महोबा से हटाकर डीएम महराजगंज बनाया गया है. इसी तरह विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार सिंह-I को डीएम फर्रूखाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

नाम  वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
नीतीश कुमार जिलाधिकारी बरेली जिलाधिकारी अयोध्या
मानवेंद्र सिंह जिलाधिकारी फर्रुखाबाद जिलाधिकारी बरेली
संजय कुमार सिंह विशेष सचिव नियुक्ति जिलाधिकारी फर्रुखाबाद
रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बुलंदशहर जिलाधिकारी झांसी
चंद्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी कासगंज जिलाधिकारी बुलंदशहर
हर्षिता माथुर उपाध्यक्ष बुलंदशहर विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी कासगंज
सत्येंद्र कुमार   जिलाधिकारी महोबा जिलाधिकारी महराजगंज
मनोज कुमार विशेष सचिव पर्यटन जिलाधिकारी महोबा
नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जिलाधिकारी श्रावस्ती
टीके शिबु जिलाधिकारी श्रावस्ती जिलाधिकारी सोनभद्र

महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार प्रतीक्षारत किए गए हैं. फर्रूखाबाद के डीएम मानवेन्द्र सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है. रविंद्र कुमार को डीएम बुलंदशहर से हटाकर डीएम झांसी बनाया गया है. इसके अलावा डीएम कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह को बुलंदशहर का नया डीएम बनाया गया. हर्षिता माथुर बुलंदशहर से DM कासगंज बनाई गईं. विशेष सचिव पर्यटन मनोज कुमार को महोबा के  DM पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, नेहा प्रकाश विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से DM श्रावस्ती बनीं. टीके शीबू DM श्रावस्ती से DM सोनभद्र बनाए गए. 

14 आईपीएस अफसरों के भी हुए तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार शाम 7 जिलों के पुलिस कप्तानों (Superintendent of Police, Senior Superintendent of Police) समेत 14 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज (IPS Muniraj) का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

WATCH LIVE TV

 

Trending news