सरकारी सिस्टम से निराश 82 वर्षीय बुजुर्ग ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, दबंग नहीं करने दे रहे खुद की जमीन पर निर्माण
Advertisement

सरकारी सिस्टम से निराश 82 वर्षीय बुजुर्ग ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, दबंग नहीं करने दे रहे खुद की जमीन पर निर्माण

ओमप्रकाश वर्मा का आरोप है कि शफी उस्मानी का जिस प्लाट पर विवाद है वो 843 गाटा संख्या का है, जबकि उनके प्लॉट की गाटा संख्या 845 है. शफ़ी उस्मानी अपने 843 गाटा संख्या के प्लॉट की कोर्ट में चल रहे वाद की रसीद दिखाकर प्रशासन को गुमराह कर रहा है.

सरकारी सिस्टम से निराश 82 वर्षीय बुजुर्ग ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, दबंग नहीं करने दे रहे खुद की जमीन पर निर्माण

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में सिस्टम से निराश थके हारे एक बुजुर्ग को सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगानी पड़ी है. बुजुर्ग एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी हैं और इनका आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति इन्हें इनकी ही जमीन पर निर्माण नहीं कराने दे रहा. इस मामले में महीनों से प्रशासनिक अधिकारी इन्हें और इनके परिजनों को दर दर की ठोकरें खिलवा रहे हैं. 

निर्माण करने से रोक रहे दंबग 
सोशल मीडिया पर सीएम योगी से न्याय मांगते 82 साल के बुजुर्ग ओम प्रकाश वर्मा पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. सालों पहले ओमप्रकाश वर्मा ने हरदोई शहर के कोतवाली देहात इलाके के चरौली गांव के पास एक प्लॉट खरीदा था, जिस पर अब वो कुछ निर्माण करना चाह रहे थे, लेकिन उनके ही बगल के प्लॉट का काबिज शफी उस्मानी नाम का व्यक्ति जिसका उसके प्लॉट का किसी अन्य से कोर्ट में विवाद चल रहा है. वह बुजुर्ग ओमप्रकाश वर्मा को उनके प्लॉट पर निर्माण नहीं करने दे रहा.

प्रशासन को गुमारह करने का लगाया आरोप 
ओमप्रकाश वर्मा का आरोप है कि शफी उस्मानी का जिस प्लाट पर विवाद है वो 843 गाटा संख्या का है, जबकि उनके प्लॉट की गाटा संख्या 845 है. शफ़ी उस्मानी अपने 843 गाटा संख्या के प्लॉट की कोर्ट में चल रहे वाद की रसीद दिखाकर प्रशासन को गुमराह कर रहा है. उनके प्लॉट पर काम कर रहे लोगों को डरा धमका रहा है,तोड़ फोड़ कर रहा है. 

ओमप्रकाश वर्मा के परिजन प्रशासन से लेकर नेता लोगों की चौखट पर न्याय मांगते फिर रहे हैं, लेकिन कोई इनकी परेशानी को सुन नहीं रहा है. और ना ही ऐसे में इस बुजुर्ग ने थक कर सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. इस बारे में एसडीएम सदर दीक्षा जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संज्ञान में आया है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news