Chandra Grahan 2021: चंद्रग्रहण के वक्त भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है अशुभ परिणाम, गर्भवती महिलाएं रखें ये खास ध्यान
Advertisement

Chandra Grahan 2021: चंद्रग्रहण के वक्त भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है अशुभ परिणाम, गर्भवती महिलाएं रखें ये खास ध्यान

Chandra Grahan 2021: पौराणिक मान्यता के अनुसार कि सूतक काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. हांलाकि, बहुत सारे लोग आंशिक व खंडग्रास ग्रहण चंद्र ग्रहण के दौरान भी ग्रहण से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

Chandra Grahan 2021: चंद्रग्रहण के वक्त भूलकर भी न करें ये काम, मिलता है अशुभ परिणाम, गर्भवती महिलाएं रखें ये खास ध्यान

Chandra Grahan 2021: साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर को लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग अनुसार, साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को लगेगा. ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में दिखाई देगा.  धार्मिक दृष्टि से इसका खास महत्व है. जानकारों की मानें तो ऐसा 580 साल बाद होगा जब इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण देखा जाएगा. इससे पहले इतना लंबा चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 में पड़ा था. 

Dev Deepawali 2021: इस दिन धरती पर देवता मनाएंगे जश्न, जानें 'देव दीपावली' का महत्व,शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

पौराणिक मान्यता के अनुसार कि सूतक काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. हांलाकि, बहुत सारे लोग आंशिक व खंडग्रास ग्रहण चंद्र ग्रहण के दौरान भी ग्रहण से जुड़े नियमों का पालन करते हैं. आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

चंद्र ग्रहण के दौरान न करें ये काम

  • इस दौरान भोजन पकाना या खाना-पीना वर्जित
  • ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है. मंदिर के पट बंद कर दें
  • ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए
  • गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें.
  • इस दौरान पेड़-पौधे छूना से बचना चाहिए
  • ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना (जिस कार्य में किसी भी तरह से चुभोना पड़े) काटना आदि कार्य नहीं करने चाहिए
  • चंद्र ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए

Dev diwali 2021: लाखों दीयों से जगमगाएंगे काशी के गंगा घाट, आसमान में दिखेंगे हॉट एयर बैलून और देवकन्याएं करेंगी महाआरती

ग्रहण से पहले क्या करें?

  • ग्रहण के दौरान आप भगवान का नाम जपें और मंत्रों का जाप कर सकते हैं
  • ग्रहण शुरु होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें.

ग्रहण के बाद करें ये काम

  • ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें
  • पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं
  • ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिए

क्या होता है चंद्रग्रहण?
पूर्णिमा पर सूर्य-चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इससे चंद्रमा का छाया वाला भाग अंधकारमय रहता है. जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग काला दिखता है, जिसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. एक साल में अधिकतम तीन चंद्र ग्रहण हो सकते हैं. अनुमान है कि 21वीं सदी में कुल 228 चंद्र ग्रहण होंगे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Chandra Grahan 2021: जल्द लगने जा रहा है साल का आखिरी सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें आपके ल‍िए शुभ या अशुभ

WATCH LIVE TV

Trending news