ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन दे सकते हैं टेस्ट, जानें प्रोसेस
Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन दे सकते हैं टेस्ट, जानें प्रोसेस

घर बैठे लर्निंग डीएल की टेस्ट सुविधा से लोगों का वक्त बचेगा. उन्हें ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बुकिंग स्लॉट के दिन किसी भी समय टेस्ट दिया जा सकेगा.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन दे सकते हैं टेस्ट, जानें प्रोसेस

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने भी अब तक लाइसेंस नहीं बनवाया ,है तो यह आपके बेहद काम की खबर हो सकती है. यूपी में लोगों को डीएल बनवाने के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब यह काम घर बैठे भी कराया जा सकता है. नई सुविधा के तहत लर्निंग डीएल (learning DL) के लिए अब लोगों को आरटीओ दफ्तर (RTO Office) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) देकर इसे बनवा सकते है.

यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की बढ़ी लास्ट डेट, जल्द भरें फॉर्म

पुरानी व्यवस्था भी चलती रहेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी में घर बैठे लर्निंग डीएल बनवाने का ट्रायल चल रहा था. इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के साथ इसे पूरे सूबे में लागू कर दिया गया. इससे फायदा यह होगा कि घर बैठे लर्निंग डीएल की टेस्ट सुविधा से लोगों का वक्त बचेगा. उन्हें ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बुकिंग स्लॉट के दिन किसी भी समय टेस्ट दिया जा सकेगा. कोरोना काल में यह व्यवस्था असरदार साबित होने की संभावना है. हालांकि, पुरानी व्यवस्था भी चलती रहेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि मौजूदा व्यवस्था में स्लॉट लेने के लगभग तीन महीने के बाद लर्निंग डीएल बनता था, जबकि अब एग्जाम पास करने के कुछ ही घंटों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा. 

UP Chunav 2022: चुनाव में हो रही गड़बड़ी की अब सीधे ECI से कर सकेंगे शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं.
  • आरटीओ और फेसलेस का ऑप्शन आएगा.
  • फेसलेस चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • आधार का ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा.
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
  • यहां अपना फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो, फॉर्म में वही दें.
  • इसके बाद फीस जमा करें
  • अब आपके पास ऑनलाइन टेस्ट के लिए OTP आएगा.
  • टेस्ट में फेस ऑथेंटिकेशन होगा. 
  • आगे 15 सवाल होंगे, इनमें कम से कम आठ का सही जवाब देना होगा.
  • पहले स्टेप में 3 मौके मिलेंगे, अगर तीनों बार फेल हुए तो चौथी बार ऑफिस स्लॉट बुक कर सकेंगे.

अब तक नहीं देखी होगी सास-बहू की ऐसी गजब केमेस्ट्री,  Viral हुआ Video

घर बैठे टेस्ट देने के लिए अनिवार्य हैं कुछ चीजें 

  • जिस जगह बैठकर टेस्ट दिया जाए, वहां का बैकग्राउंड या दीवार प्लेन और साफ हो. 
  • उस जगह पर पर्याप्त लाइट होनी चाहिए.
  • लैपटॉप या कंप्यूटर कैमरायुक्त होना चाहिए.
  • एग्जाम देते वक्त आस-पास कोई नहीं होना चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news