Aligarh: दलित बेटियों की शादी में बारातियों पर फेंके अंडे, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अलीगढ़ में गंगा-जमुनी संस्कृति को लेकर किए जाने वाले दावे एक बार फिर तार-तार होते नजर आए. यहां अनुसूचित जाति वर्ग की दो बहनों की शादी के दौरान बारात पर अंडे फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. इससे पहले की गांव में तनाव और बढ़ता पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: तालों के शहर अलीगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की दो बहनों की बारात के दौरान अंडे फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात की है. टप्पल थाने के नूरपुर गांव में रहने वाले राजू ऊर्फ राजवीर के स्वर्गीय भाई धर्म सिंह की दो बेटियों की शादी तय हुई थी. इनमें बड़ी बेटी बबिता की बारात गौतमबुद्ध नगर के दनकौर और छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के ही खरेली से नूरपुर पहुंची थी. पहली बारात तो मंडप पर पहुंच गई लेकिन जैसे ही दूसरी बारात गांव के अटारी रोड पर पहुंची कुछ युवाओं ने घात लगाकर बारातियों पर अंडे फेंकने शुरू कर दिये. आरोप है कि इस दौरान असमाजिक तत्वों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें महिला कैदी रिहा होते ही हर माह कमा सकेंगी 15 हजार रुपये!, रायबरेली जेल की अनूठी पहल
दूल्हे पर भी फेंका अंडा
आरोप है कि असमाजिक तत्वों ने दूल्हे को भी नहीं छोड़ा, उस पर भी अंडे फेंके गये. बताया जा रहा है कि इसका विरोध करने पर काफी हंगामा किया गया. देखते-देखते गांव वालों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. गांव वालों ने जैसे ही इसकी खबर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने समुदाय विशेष के चार युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम अंसार, शाहरुख, अमजद, सऊआ बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र डीएम की ये मुहिम पीएम मोदी और सीएम योगी को भी पसंद आएगी
अफवाह न फैलाने की अपील
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक गांव में शांति बनी हुई है. सोशल मीडिया में अफवाह न फैलाने की अपील की गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले भी गांव में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
WATCH LIVE TV