Empty Stomach side effects :गर्मियों में भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें, जानिए भूख को रोकने के 5 नुकसान
topStories0hindi1615464

Empty Stomach side effects :गर्मियों में भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें, जानिए भूख को रोकने के 5 नुकसान

आज की व्यस्ततम लाइफ स्टाइल में अक्सर हम देर तक भूखे रह जाते हैं. कई बार हम भूख की अनदेखी करते हैं. जबकि काफी देर तक भूखे रहने से न सिर्फ आपकी भूख मर जाती है बल्कि इसके और भी कई साइड इफेक्ट सामने आते हैं.

Empty Stomach side effects :गर्मियों में भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें, जानिए भूख को रोकने के 5 नुकसान

लखनऊ : आपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि घर से बाहर खाली पेट न निकलें. काफी देर तक खाली पेट रहने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा इसीलिए भी होता हैं, क्योंकि दफ्तर के काम या फिर भागदौड़ के सिलसिले में हम बिना कुछ खाएं ही घर से निकल जाते है. इसके बाद बहुत जोर से भूख लगने लगती है. इससे भूख के मरने का खतरा रहता है. आइए जानते हैं भूख खत्म होने के क्या हैं साइड इफेक्ट और कैसे करें बचाव.

आइए जानते हैं खाली पेट रहने के 5 नुकसास

1. घबराहट : यदि हम भोजन करने का समय तय कर लेते हैं तो उस समय के आसपास ही बॉडी में हॉर्मोंस रिलीज होते हैं. इसलिए आपने देखा होगा कि अक्सर जिस समय पर हम खाना खाते हैं यदि किसी वजह से किसी दिन भोजन न कर पाएं तो उसी वक्त तेज से भूख लगती है. भूख लगने के पीछे हमारे शरीर के कुछ हॉर्मोंस जिम्मेदार होते हैं. कुछ लोग होते हैं जिन्हें भूख बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है. जल्दबाजी में वे बिना कुछ खाए ही घर से निकल जाते हैं. लेकिन जब अचानक से भूख लगने लग जाती है तो कुछ नहीं खाने पर जी घबराने लगता है. ऐसे में घबराहट से बचने के लिए कुछ न कुछ घर से खाकर ही निकलें.

2. बेहोशी आना : यदि आप घर से खाली पेट बाहर निकलते हैं और काफी देर भूखे रहना पड़ा तो आपको चक्कर भी आ सकता है. यह कुछ देर की बेहोशी की वजह भी बन सकता है. आपने भी देखा होगा कई बार लोग खड़े-खड़े ही बेहोश हो जाते हैं क्योंकि खाली पेट गर्मी रहने से कमजोरी आ जाती है. 

3. ब्ल्ड प्रेशर कम होना : खाली पेट बाहर जाने से आपका बीपी काफी निचले स्तर पर जा सकता है. कई लोग पानी या चाय पीकर कर अपनी भूख मिटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन शरीर को पानी के साथ कैलोरीज की भी जरूरत होती है. ऐसे में सिर्फ पानी से अपनी भूख नहीं मिटाएं.

4. लू लगना : गर्मियों का मौसम आ चुका है. ऐसे में इस समय भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें.  खाली पेट दिन में बाहर निकलने से आपको लू भी लग सकती है. लू लगने से लोगों की जान भी चली जाती है.

5. एसिडिटी : आज कई लोग कब्ज और गैस की समस्या से परेशान होते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह समय पर भोजन न करना है. बहुत अधिक देर तक भूखे पेट रहने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या होने लगती है. ध्यान रहे, समस्या अधिक होने पर हार्ट पर भी असर होने लगता है. इसलिए बेहतर होगा कि घर से हमेशा कुछ खाकर ही जाना चाहिए, ताकि भूख लगने पर कहीं भटकना नहीं पड़ें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Watch: नवरात्रि से चमकेगा इन 4 राशिवालों की किस्मत का सितारा, मां दुर्गा की होगी विशेष कृपा

Trending news